Startup India के 7 साल, 10-16 जनवरी के बीच मनाया जाएगा इनोवेशन वीक 2023, जानें देश में स्टार्टअप का हाल
Startups in India: देश में फिलहाल 87000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं. इनमें 50 प्रतिशत स्टार्ट अप तो टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से हैं. आज देश में 108 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं.
Startups in India: भारत में उद्यम को मजबूती देने के मकसद से शुरू हुई स्टार्ट अप इंडिया (Startup India) के आज 7 साल पूरे हुए हैं. हर साल 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस (national startup day) के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर सरकार आगामी 10-16 जनवरी 2023 के बीच इनोवेशन वीक (Startup innovation week) मनाया जाएगा. सरकार की तरफ से की गई कोशिस का ही नतीजा है कि देश में फिलहाल 87000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं. इनमें 50 प्रतिशत स्टार्ट अप तो टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से हैं. हाल के रुझानों में देखा गया है कि स्टार्टअप में महिलाओं की भूमिका तेजी से बढ़ी है. आज देश में 108 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं.
31 राज्यों ने पॉलिसी भी बनाई
खबर के मुताबिक, 31 राज्यों ने स्टार्टअप को पूरा सपोर्ट (Startup) देने के लिए पॉलिसी भी बनाई है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग यानी डीपीआईटीटी (DPIIT) देशभर में 75 जगहों पर इनोवेशन वीक का आयोजन करेगा. साथ ही 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप दिवस के दिन राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 विजेता की भी घोषणा की जाएगी.
स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक 2023 में उद्यमियों, इच्छुक उद्यमियों और दूसरे समर्थकों के लिए नॉलेज शेयरिंग सत्र शामिल होंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों, इन्क्यूबेटरों, कॉरपोरेट्स और निवेशकों जैसे स्टार्टअप ईकोसिस्टम से प्रासंगिक हितधारकों को शामिल किया जाएगा.
कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे
इसके अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में, देश भर में स्टार्टअप (Startups in India) कम्युनिटी को शामिल करके उद्यमिता और इनोवेशन की भावना को बढ़ावा देने के लिए देश भर में स्टार्टअप (Startup) से संबंधित कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में महिला उद्यमियों के लिए समर्पित वर्कशॉप, इनक्यूबेटरों का ट्रेनिंग, परामर्श वर्कशॉप, हितधारक गोलमेज सम्मेलन, क्षमता निर्माण वर्कशॉप, स्टार्टअप पिचिंग सत्र आदि शामिल हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST