इस D2C स्टार्टअप ने जुटाए 42 करोड़ रुपये, जानिए कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन रिटेलर न्यूट्राबे (Nutrabay) ने RPSG कैपिटल वेंचर्स की अगुआई में सीरीज ए फंडिंग राउंड में 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन रिटेलर न्यूट्राबे (Nutrabay) ने RPSG कैपिटल वेंचर्स की अगुआई में सीरीज ए फंडिंग राउंड में 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है.
यह न्यूट्राबे की पहली संस्थागत फंडिंग है, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी ऑम्निचैनल उपस्थिति को बढ़ाने और नए प्रोडक्ट इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.
2017 में शुरू हुआ स्टार्टअप न्यूट्राबे एक D2C मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर के रूप में काम करता है. यह न्यूट्राबे नाम के तहत अपने निजी लेबल के साथ-साथ 100 से अधिक ब्रांड्स के प्रोडक्ट पेश करता है. ये प्रोडक्ट इसकी D2C वेबसाइट, तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म और ऑफ़लाइन सप्लीमेंट स्टोर पर बेचे जाते हैं.
TRENDING NOW
न्यूट्राबे के संस्थापक श्रेयांस जैन ने कहा, "हमने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले पोषण उत्पाद प्रदान करने के उद्देश्य से न्यूट्राबे की शुरुआत की, ताकि उन्हें पूरा पोषण प्राप्त करने में मदद मिल सके. हम आरपीएसजी और कोटक पीई से समर्थन प्राप्त करने के लिए रोमांचित हैं और अपने विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए इस साझेदारी का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं."
न्यूट्राबे ब्रांड में वर्तमान में 70 से अधिक उत्पाद हैं और पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में 80% की वृद्धि देखी गई. कंपनी अगले वित्त वर्ष तक 50 से अधिक नए उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है.
05:10 PM IST