टिफिन बनाने वाले इस Startup ने जुटाए ₹3.6 करोड़, जानिए कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
कंज्यूमर हाउसवेयर स्टार्टअप Basil ने हाल ही में सीड राउंड के तहत 3.6 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह फंडिंग IIMA Ventures (पहले IIMA-CIIE) और Appreciate Capital के नेतृत्व में उठाई गई है.
कंज्यूमर हाउसवेयर स्टार्टअप Basil ने हाल ही में सीड राउंड के तहत 3.6 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह फंडिंग IIMA Ventures (पहले IIMA-CIIE) और Appreciate Capital के नेतृत्व में उठाई गई है. अपने पहले चरण में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के टिफिन बॉक्स और बोतलें लॉन्च की थीं.
इस राउंड में The Moms Co. के को-फाउंडर मोहित सदानी, Koo के को-फाउंडर अप्रमेया राधाकृष्ण, Tracxn के को-फाउंडर अभिषेक गोयल, Deconstruct की फाउंडर मालिनी अदापुरेड्डी और Magicpin के को-फाउंडर बृज भूषण ने भी एंजेल निवेशक की तरह हिस्सा लिया है.
कंपनी ने फंडिंग से जो पैसे जुटाए हैं, उनका इस्तेमाल डी2सी बिजनेस को ई-कॉमर्स चैनलों के जरिए बढ़ाने और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने में होगा. Basil इस फंडिंग के 30 फीसदी हिस्से को रिसर्च और डेवलपमेंट में खर्च करना चाहती है. इससे कंपनी इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए मार्केट की डिमांड के हिसाब से प्रोडक्ट बना सकती है.
क्या कह रही हैं कंपनी की को-फाउंडर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Basil की को-फाउंडर हरिनी राजगोपालन (Harini Rajagopalan) कहती हैं कि वह मार्केट की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट्स लॉन्च कर के मार्केट में एक हलचल पैदा करना चाहती हैं. भारत के लोग अपने बच्चों के लिए ना सिर्फ बेस्ट प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं, बल्कि यह भी जानते हैं कि वह दिखने में बेहद सुंदर और अच्छे हों. कंपनी का मकसद ग्राहकों की ऐसी मांग को पूरा करना है. हरिनी इससे पहले अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ काम कर चुकी है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत उन्होंने महेश मुरलीधरन के साथ मिलकर साल 2023 में की, जिन्होंने भारत में उबर की लॉन्चिंग कराई थी. उस वक्त वह भारत में उबर के पहले कर्मचारी थे. अभी यह स्टार्टअप अपने डी2सी मॉडल के जरिए पूरे देश में सेवाएं दे रहा है. अगले 12 महीनों में इस स्टार्टअप का प्लान बच्चों के लिए लंच बैग और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए टिफिन बॉक्स की नई रेंज लॉन्च करना चाहता है.
03:40 PM IST