इन Startups को सरकार देगी आर्थिक मदद, जानिए क्या करते हैं ये
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में कहा है कि केंद्र सरकार कचरा पुनर्चक्रण (Waste Recycle) स्टार्टअप (Startup) को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ ऊर्जा एवं पानी की बचत पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में कहा है कि केंद्र सरकार कचरा पुनर्चक्रण (Waste Recycle) स्टार्टअप (Startup) को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ ऊर्जा एवं पानी की बचत पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार अपशिष्ट पुनर्चक्रण के लिए स्टार्टअप को समर्थन देगी. मेरे मंत्रालय ने ऐसे स्टार्ट-अप को एकमुश्त वित्तीय सहायता के लिए दिशानिर्देश दिए हैं.’’
यादव ने कहा, ‘‘हम प्रकृति के उत्पादों का उपयोग करना जानते हैं, लेकिन उन्हें पुनर्चक्रित करना भूल जाते हैं और समुद्र तटों व सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं. हम ऊर्जा व पानी की बचत करने, एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने, भोजन की बर्बादी को रोकने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और ई-कचरा निपटान पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य को 720 किलोमीटर लंबी तटरेखा का ‘‘आशीर्वाद’’ प्राप्त है और इसे साफ रखने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है. उन्होंने कहा कि दक्षिण मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर 17 सितंबर को शुरू किया गया स्वच्छता अभियान दो अक्टूबर तक जारी रहेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(भाषा से इनपुट के साथ)
05:33 PM IST