बॉलीवुड एक्टर Suniel Shetty ने इस Startup में लगाए पैसे, जानिए कितने स्टार्टअप में कर चुके हैं Invest
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip में निवेश किया है. Regrip स्टार्टअप रीफर्बिस्ड टायर बनाता है यानी पुराने टायरों की मरम्मत कर के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip में निवेश किया है. यह टायर बनाने वाला एक स्टार्टअप (Startup) है, जिसमें सुनील शेट्टी को तगड़ा स्कोप दिख रहा है. हालांकि, सुनील शेट्टी ने इस स्टार्टअप में कितने पैसे लगाए (Investment) हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
Regrip स्टार्टअप रीफर्बिस्ड टायर बनाता है यानी पुराने टायरों की मरम्मत कर के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है. स्टार्टअप के अनुसार रीफर्बिस्ड टायर बनाने के लिए कंपनी क्वालिटी ग्रेट के रबर का इस्तेमाल करती है. इन टायर्स की अच्छी बात ये है कि यह ग्राहकों को नए टायरों की तुलना में करीब आधी कीमत पर मिल जाते हैं. इनका इस्तेमाल छोटी और मीडियम ट्रक कंपनियों द्वारा किया जाता है.
क्या बोले सुनील शेट्टी?
सुनील शेट्टी ने कहा- 'Regrip के साथ जुड़ने पर मैं बहुत उत्साहित हूं. हम सिर्फ री-साइकिल, सुरक्षित और इकनॉमिकल हाई क्वालिटी के टायर बनाने के कॉन्सेप्ट पर काम नहीं कर रहे, बल्कि टायर वेस्ट को कम कर के और उसकी लाइफ-साइकिल बढ़ाकर ग्रीन फ्यूचर में भी अपना योगदान दे रहे हैं. इनोवेशन को प्रमोट कर के हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बना सकते हैं.'
क्या कहना है स्टार्टअप के फाउंडर का?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस स्टार्टअप के फाउंडर Tushar Suhalka ने कहा कि रीफर्बिशमेंट की प्रक्रिया के जरिए हम सस्ता समाधान मुहैया करा रहे हैं. वह बोले- साथ ही हम वेस्ट को कम कर रहे हैं और इसके जरिए साफ-सुथरा ग्रीन प्लेनेट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
कई स्टार्टअप में कर चुके हैं निवेश
ये पहला स्टार्टअप नहीं है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने निवेश किया है. हाल ही में उन्होंने एडटेक स्टार्टअप Klassroom में भी पैसे लगाए थे. यह मुंबई का हाइब्रिड ट्यूशन एजुकेशन स्टार्टअप है. इसके अलावा उन्होंने एक हेल्थकेयर के स्टार्टअप The Biohacker में भी निवेश किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने फूड टेक स्टार्टअप Waayu के साथ भी हाथ मिलाया है और इस स्टार्टअप के ब्रांड अंबेसडर बने हैं.
08:55 AM IST