सफल कारोबार के गुर बताएगा Bada Business स्टार्टअप
बहुत से लोग नया बिजनेस प्लान करते हैं, लेकिन उनमें से सफल बहुत कम हो पाते हैं. वजह है कि वे बिना किसी पूरी तैयारी के बिजनेस की दुनिया में कूद पड़ते हैं. हालांकि अब सफल बिजनेस के मंत्र बताने के लिए तमाम इंस्टीट्यूट भी खुल गए हैं. लेकिन पढ़ाई करने के बाद बिजनेस शुरू करना भी हर किसी के बस में नहीं है. ऐसे में बिजनेस जगत के मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने नया स्टार्टअप शुरू किया है, जो बिजनेस में आने वाले नए लोगों को सफलता के मंत्र सिखाते है
Ed-Tech मंच महानगरों और टीयर 1 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब देश के टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में भी आसानी से अपनी जगह बना रहा है.
Ed-Tech मंच महानगरों और टीयर 1 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब देश के टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में भी आसानी से अपनी जगह बना रहा है.