Azim Premji Birthday: दिल खोलकर दान देने वाले प्रेमजी ने इन 10 Startup में भी लगाए हैं ढेर सारे पैसे
आइए आज अजीम प्रेमजी के जन्मदिन (Azim Premji Birthday), 24 जुलाई 2023 पर जानते हैं, उन्होंने किन टॉप-10 स्टार्टअप (Startup) में पैसे लगाए हैं. हालांकि, किस स्टार्टअप में प्रेमजी इन्वेस्ट के पास कितनी हिस्सेदारी है, इसका आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है.
विप्रो (Wipro) के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की गिनती देश के सबसे परोपकारी लोगों में होती है. वह अपनी दौलत का एक बड़ा हिस्सा दान में दे देते हैं. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2022 की रिपोर्ट में वह 484 करोड़ रुपये के सालाना दान के साथ लिस्ट में दूसरे सबसे बड़े दानवीर रहे. इससे पहले दो साल तक वह सबसे बड़े दानवीर थे. अजीम प्रेमजी दौलत दान करने के लिए तो लोकप्रिय हैं ही, लेकिन उन्होंने बहुत सारे स्टार्टअप्स में भी निवेश (Azim Premji Investment in Startups) किया हुआ है. आइए आज अजीम प्रेमजी के जन्मदिन (Azim Premji Birthday), 24 जुलाई 2023 पर जानते हैं, उन्होंने किन टॉप-10 स्टार्टअप (Startup) में पैसे लगाए हैं.
अजीम प्रेमजी का स्टार्टअप्स में निवेश विप्रो की निवेश करने वाली शाखा प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest) के जरिए होता है. वैसे तो उन्होंने बहुत सारे स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं, लेकिन आज हम उनमें से चुनिंदा 10 स्टार्टअप की बात करेंगे. हालांकि, किस स्टार्टअप में प्रेमजी इन्वेस्ट के पास कितनी हिस्सेदारी है, इसका आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है.
1- Giva
प्रेमजी इन्वेस्ट ने इस कंपनी की सीरीज बी फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया था, जिसके तहत इस ज्वैलरी कंपनी Giva ने करीब 270 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसमें 200 करोड़ रुपये तो प्राइमरी फंडिंग से आए थे, जबकि 70 करोड़ रुपये सेकेंडरी स्टेक की सेल से आए थे.
2- Mintifi
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सप्लाई चेन फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म Mintifi ने मार्च के महीने में 110 मिलियन डॉलर यानी करीब 900 करोड़ रुपये का सीरीज डी फंडिंग राउंड किया था. इस राउंड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी हिस्सा लिया था और वह भी इस कंपनी के निवेशकों में से एक हैं.
3- SpotDraft
यह भारत का एक लीगल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप है, जिसने इसी साल मार्च के महीने में 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 213 करोड़ रुपये का सीरीज ए फंडिंग राउंड किया था. इसमें प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी पैसे लगाए थे.
4- The Sleep Company
इस मैट्रेस और स्लीप टेक ब्रांड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने सीरीज बी राउंड की फंडिंग में हिस्सा लिया था. उस राउंड के दौरान प्रेमजी इन्वेस्ट ने The Sleep Company में करीब 177 करोड़ रुपये लगाए थे.
5- Purplle
ब्यूटी प्लेटफॉर्म Purplle ने नवंबर 2021 के दौरान एक फंडिंग राउंड किया था. यह राउंड 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 000 करोड़ रुपये का था. इस दौरान प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी कंपनी में पैसे लगाए थे और इसके निवेशक बन गए थे.
6- Icertis
सॉफ्टवेयर सर्विस (SaaS) स्टार्टअप Icertis ने मार्च 2021 के दौरान सीरीज एफ राउंड की फंडिंग उठाई थी. यह फंडिंग 80 मिलियन डॉलर यानी करीब 655 करोड़ रुपये की थी. इसमें प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी हिस्सा लिया था. इससे पहले जुलाई 2019 में कंपनी ने सीरीज ई राउंड की फंडिंग उठाई थी, जिसके तहत करीब 790 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. उसमें भी प्रेमजी इन्वेस्ट निवेशकों में से एक था. इस राउंड के बाद कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई थी.
7- Amagi
टेक फर्म Amagi ने सितंबर 2021 के दौरान फंडिंग राउंड के तहत 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 735 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस फंडिंग राउंड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी हिस्सा लिया था.
8- iD Fresh Food
साल 2022 की शुरुआत में ही इस कंपनी ने 507 रुपये की फंडिंग जुटाई थी. इस फंडिंग राउंड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी हिस्सा लिया था. इस तरह iD Fresh Food में भी प्रेमजी इन्वेस्ट ने पैसे लगाए हुए हैं.
9- KreditBee
इंस्टेंट लोन मुहैया कराने वाले स्टार्टअप KreditBee में भी प्रेमजी इन्वेस्ट ने पैसे लगाए हैं. कंपनी की सीरीज डी फंडिंग राउंड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने हिस्सा लिया था, जिसके तहत 80 मिलियन डॉलर यानी करीब 655 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इस राउंड में मोतीलाल ओसवाल, न्यूक्वेस्ट और Mirae Asset Ventures ने भी पैसे लगाए थे.
10- GlobalBees
दिसबंर 2021 में ई-कॉमर्स कंपनी GlobalBees ने 111.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 913 करोड़ रुपये की सीरीज बी राउंड की फंडिंग जुटाई थी. इस फंडिंग राउंड में प्रेमजी इन्वेस्ट ने भी हिस्सा लिया था. इस फंडिंग राउंड के बाद कंपनी यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो गई.
01:23 PM IST