TVS Credit Services ने जुटाए 480 करोड़ रुपये, देश के सबसे बड़े दानवीर ने दिए हैं ये पैसे!
गैर-बैकिंग कंपनी TVS Credit Services ने Premji Invest से बड़ी फंडिंग हासिल की है. कंपनी ने 480 करोड़ रुपये का इक्विटी कैपिटल जुटाया है, जिसकी मदद से कंपनी की ग्रोथ में आसानी होगी.
गैर-बैकिंग कंपनी TVS Credit Services ने Premji Invest से बड़ी फंडिंग हासिल की है. कंपनी ने 480 करोड़ रुपये का इक्विटी कैपिटल जुटाया है, जिसकी मदद से कंपनी की ग्रोथ में आसानी होगी. Premji Invest टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो की इन्वेस्टमेंट करने वाली एक कंपनी है. इस डील के तहत विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) TVS Credit में प्राइमरी और सेकेंडरी इन्वेस्टमेंट के तहत कुल 737 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और 9.7 फीसदी की हिस्सेदारी लेंगे.
सबसे बड़े दानवीर हैं अजीम प्रेमजी
विप्रो के फाउंडर हर साल देश के उन चुनिंदा लोगों में गिने जाते हैं, जिन्होंने ढेर सारा पैसा दान में दिया है. पिछले कुछ सालों से तो वह दानवीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. अक्टूबर 2022 में जारी 'एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022' की लिस्ट में 77 साल के अजीम प्रेमजी 484 करोड़ रुपये दान कर के दूसरे नंबर पर रहे. इससे पहले दो सालों तक वह सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्ति रहे थे.
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल TVS Credit नए-नए बाजारों में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में करेगी. साथ ही कंपनी चैनल पार्टनर नेटवर्क को बढ़ाएगी और डिजिटाइजेशन को एडवांस बनाएगी. इस निवेश को लेने के पीछे कंपनी का मकसद है कि वह तेजी से बढ़ते इंडिया में फाइनेंसिंग को बढ़ावा दे.
कंपनी की ग्रोथ में मिलेगी मदद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के चेयरमैन सुदर्शन वेणु ने कहा कि TVS Credit ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल की है. बहुत ही कम वक्त में कंपनी के असेट्स की वैल्यू 20 हजार करोड़ रुपये को पार कर गई है और कंपनी की एक मजबूत बैलेंस शीट बन गई है. वेणु का मानना है कि प्रेमजी इन्वेस्ट से मिले निवेश के जरिए कंपनी में स्ट्रेटेजिक वैल्यू आएगी, जिससे ग्रोथ में मदद मिलेगी.
प्रेमजी इन्वेस्ट के सीईओ और मैनेजिंग पार्टनर TK Kurien ने कहा कि उन्हें TVS Credit के साथ पार्टनरशिप कर के खुशी हो रही है. TVS Credit ने परंपरागत तरीकों से हटकर नए तरीकों से फाइनेंसिंग कर रही है, जिससे कंपनी के सामने ग्रोथ के ढेर सारे मौके आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि कंपनी अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को बड़ा फायदा पहुंचाएगी. इस डील में Nomura Financial Advisory और JM Financial कंपनी के फाइनेंशियल एडवाइजर रहे, जबकि Khaitan and Co लीगल एडवाइजर रही.
09:11 AM IST