Shark Tank के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने अपने नए स्टार्टअप की दी जानकारी, कहा- हर एंप्लॉयी को मिलेगी मर्सिडीज कार
भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने नए स्टार्टअप की जानकारी दी है. इसका नाम थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) रखा गया है. लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने कहा कि जो एंप्लॉयी पांच सालों तक जुड़े रहेंगे, उन्हें मर्सिडीज कार गिफ्ट के रूप में मिलेगी.
Shark Tank के पूर्व जज और भारत-पे (Bharat Pay) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने नए स्टार्टअप की जानकारी दी है. यह जानकारी 10 जनवरी को उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट पर शेयर की. इस स्टार्टअप का नाम 'Third Unicorn' रखा गया है. उन्होंने टैलेंटेड लोगों को इस स्टार्टअप से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो एंप्लॉयी पांच सालों तक जुड़े रहेंगे, उन्हें गिफ्ट के रूप में मर्सिडीज कार मिलेगी. साथ में यह भी कहा कि ग्रैच्युटी तो बेइज्जती होती है.
नए स्टार्टअप 'Third Unicorn' के बारे में सबकुछ जानें
LinkedIn पोस्ट में अशनीर ग्रोवर ने 10 स्लाइड में कंपनी के बारे में विस्तार से बताया. वेंचर कैपिटलिस्ट को लेकर कहा कि हम केवल देशी कमाई के पैसे का इस्तेमाल करते हैं. टीम में अधिकतम 50 लोग होंगे. टीम के नाम पर फौज नहीं तैयार करनी है. काम से आपकी औकात मापी जाएगी. 1 बिलियन डॉलर रेवेन्यू को लेकर कहा कि 106 ऐसे यूनिकॉर्न तो पहले से हैं. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फालतू झंझट भी नहीं रहेगा. 5 साल पूरे होने पर मर्सिडीज कार मिलेगी. ग्रैच्युटी तो बेइज्जती है.
कहां भेज सकते हैं अपना सीवी?
अगर आप भी अशनीर ग्रोवर के नए स्टार्टअप 'Third Unicorn' से जुड़ना चाहते हैं तो team@third-unicorn.com पर सीवी भेज सकते हैं. इन्वेस्टर्स से कहा कि क्या आप लोगों को FOMO (Fear of missing out) , SHOMO तो नहीं हो रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Shark Tank India के बाद से हमेशा सुर्खियों में अशनीर
साल 2022 में Shark Tank India के पहले सीजन में पार्टिसिपेट करने के बाद से अशनीर ग्रोवर मीडिया में किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अशनीर से कहा था कि वे खुलेआम भारत-पे के सीनियर मैनेजमेंट के बारे में बोलना बंद करें. इस साल शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन चल रहा है. हालांकि, इस सीजन में वे शामिल नहीं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:52 AM IST