इस EV फाइनेंसिंग Startup ने हाल ही में जुटाए थे ₹50 करोड़, अब 500 लोगों को देगा नौकरी
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी स्टार्टअप एसेंड कैपिटल (Ascend Capital) ने सीरीज ए इक्विटी फंडिंग राउंड में 50 करोड़ रुपये का फंड जुटाने बाद, अब एक साल में 500 लोगों को रोज़गार (Employment) देने की योजना बनाई है.
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी स्टार्टअप एसेंड कैपिटल (Ascend Capital) ने सीरीज ए इक्विटी फंडिंग राउंड में 50 करोड़ रुपये का फंड जुटाने बाद, अब एक साल में 500 लोगों को रोज़गार (Employment) देने की योजना बनाई है. इस फंडिंग राउंड में इन्फोएज वेंचर्स और आशा वेंचर्स ने हिस्सा लिया था, जो एसेंड कैपिटल के स्मॉल एंड कमर्शियल ईवी फाइनेंस के व्यावसायिक मॉडल और ग्रोथ प्लान की मजबूत योजना से प्रभावित हुए.
आईआईटी मद्रास और आईआईएम कलकत्ता के एलुमनाई, लोकेश चंद्रा और गौरव महेश्वरी द्वारा स्थापित एसेंड कैपिटल, ग्राहकों की मांग को ध्यान में रख कर व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तेजी से एक अग्रणी एनबीएफसी के रूप में तेजी से उभरती नजर आ रही है. आगे एसेंड कैपिटल की योजना है कि सीरीज ए फंडिंग का उपयोग अन्य राज्यों में कंपनी के विस्तार से अपनी उपस्थिति को मजबूत कर अगले दो वर्षों में 300 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन (एयूएम) का लक्ष्य हासिल करने का उद्देश्य है.
इस फंड राउंड के महत्व पर बोलते हुए, एसेंड कैपिटल के सहसंस्थापक, लोकेश चंद्रा ने कहा, "इस इक्विटी फंडिंग के साथ, हम राजस्थान, यूपी, एमपी, दिल्ली एनसीआर और देश के अन्य राज्यों के 30 शहरों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. इन विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए, हम यह विश्वास करते हैं कि हम अगले दो वर्षों में छः गुणा वृद्धि हासिल करेंगे. साथ ही में, एसेंड कैपिटल की योजना है कि वह अपनी टीम का आकार दोगुना करें और 500 और लोगों को शामिल करें, विशेषतः फाइनेंस सेक्टर के अनुभवी विशेषज्ञों को जोड़ा जायेगा."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एसेंड कैपिटल के सहसंस्थापक, गौरव महेश्वरी ने कंपनी के टेक्नोलॉजी इनोवेशन और ऑपरेशन प्रोसेस में अभी तक के प्रयासों को हाइलाइट किया और कहा, "हमारे मजबूत आंतरिक टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म हमें इस व्यापार में मदद कर रहे है. एसेट ट्रैकिंग सिस्टम से लेकर सेल्स और कलेक्शन की उत्पादकता बढ़ाने वाली टेक्नोलॉजी तक, सब कुछ हमारी टेक टीम ने बनाया है और यह हमारी विशेष व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार है. आगे भी हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए अच्छे नवाचार के लिए कुशल टेक्नोलॉजी लीडर्स टीम में जोड़ेंगे और हमारे ऐप को भारत में कई भाषाओं में भी लॉन्च करके ग्राहकों के लिए हमारी एप्प की सरलता बढ़ाएंगे."
सीरीज ए फंडिंग राउंड न केवल निवेशकों के व्यवसायिक मॉडल में भरोसे को पुष्टि करता है, बल्कि ईवी फाइनेंस पर ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करता है. ग्रीन मोबिलिटी में पिछले सात वर्षों में 112% CAGR की वार्षिक वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए भविष्य में ईवी फाइनेंस क्षेत्र करीब 50 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. एसेंड कैपिटल का उद्देश्य इस वृद्धि के साथ-साथ चलना है और भविष्य के ग्रीन मोबिलिटी दौर में ईवी फाइनेंस की पहुंच सुनिश्चित करके भारत के नेट जीरो लक्ष्य में सहयोग करना है.
06:25 PM IST