IndiGo क्रू ने दिया ऐसा नोट कि खुश हो गए शार्क Anupam Mittal, सोशल मीडिया पर लिखा- 'पकड़ के रखो'
इंडिगो की तरफ से उसके क्रू ने अनुपम मित्तल को एक दिल छू लेने वाला नोट लिखकर दिया है. इस नोट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनुपम मित्तल ने इंडिगो को और उसके क्रू को धन्यवाद कहा है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के एक जज या यूं कहें कि शार्क और Shaadi.com के फाउंडर Anupam Mittal एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें इंडिगो (Indito) की तरफ से उसके क्रू ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखकर दिया है. इस नोट को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हुए अनुपम मित्तल ने इंडिगो को और उसके क्रू को धन्यवाद कहा है.
अनुपम मित्तल ने 14 जुलाई को अपनी फैमिली के साथ इंडिगो की फ्लाइट ली थी. फ्लाइट में उन्हें क्रू की तरफ से एक नोट दिया गया, जिसमें लिखा था- सबसे लोकप्रिय शार्क फ्लाइट पर (most favourite Shark on board). क्रू मेंबर्स से इस नोट के जरिए अनुपतम मित्तल को इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के लिए धन्यवाद कहा और उम्मीद जताई कि वह फिर से इंडिगो की यात्रा करेंगे. जो नोट अनुपम मित्तल को दिया गया, उसमें लिखा था- 'आज इंडिगो फ्लाइट में आपका होना हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है. आपका बहुत धन्यवाद. उम्मीद है कि आपसे फिर मुलाकात होगा. शुभकामनाएं.'
उस नोट को देखकर अनुपम मित्तल बहुत खुश हुए और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और फ्लाइट अटेंडेंट्स का शुक्रिया अदा किया. नोट शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा- 'मेरे सबसे फेवरेट फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए, इस नोट के लिए धन्यवाद. इंडिगो, ये आपको बहुत सही चीज मिली है- आपके लोग. पकड़ के रखो.' यानी वह कहना चाहते हैं कि इंडिगो को किसी भी हालत में ऐसे फ्लाइट अटेंडेंट्स को जाने नहीं देना चाहिए.
To my most fav flight attendants, thanks for the 💜 … @IndiGo6E this is one thing you’ve gotten absolutely right - your people. Pakkad ke rakho 🤗 pic.twitter.com/cHG2bZWFRi
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) July 14, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपने शार्क टैंक इंडिया देखा है तो आपको पता होगा कि अनुपम मित्तल किसी भी स्टार्टअप में निवेश के लिए चेक देते वक्त उसके पीछे एक कोट यानी कोई लाइन जरूर लिखते हैं. ऐस में उन्हें किसी की तरफ से ऐसा नोट मिलना उनके लिए बहुत ही खास है.
11:24 AM IST