Shark Tank India Season 3 में हुई नए जज की एंट्री, क्या आप पहचानते हैं इस Startup Founder को?
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) में एक नए शार्क की एंट्री हुई है. इस सीजन के लिए ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) और जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की एंट्री पहले ही हो चुकी है.
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) में एक नए शार्क की एंट्री हुई है. इस सीजन के लिए ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) और जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की एंट्री पहले ही हो चुकी है. अब शार्क टैंक इंडिया में एक ऐसे फाउंडर की एंट्री हुई है, जिसका लुक काफी हैंडसम है. हम बात कर रहे हैं इनशॉर्ट्स और पब्लिक ऐप के को-फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल (Azhar Iqbal) की. 13 अक्टूबर को ही शार्क टैंक इंडिया का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है, जिसमें अजहर इकबाल को दिखाया गया है.
प्रोमो में हुआ खुलासा
शार्क टैंक इंडिया की तरफ से जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक-एक कर के सारे फाउंडर सामने से हटते जाते हैं और सबके आखिरी में अजहर इकबाल मुस्कुराते हुए दिखते हैं. शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन कब से शुरू होगा, अभी उसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सीजन साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लाइव हो सकता है. अजहर इकबाल से पहले रितेश अग्रवाल और दीपिंदर गोयल ने उनकी एंट्री के बारे में ट्वीट किया था. अजहर इकबाल की एंट्री को लेकर शार्क टैंक इंडिया ने अपने प्रोमो के जरिए सूचना दी है.
क्या बोले दीपिंदर गोयल?
TRENDING NOW
दीपिंदर गोयल ने ट्विटर पर लिखा था कि वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल रहे हैं और शार्क टैंक इंडिया में सीख रहे हैं. वह बोले कि वह अपने दो खास सेंट (निवेश) कुछ खास काम करने के लिए दे रहे हैं. यह वीकेंड जोमैटो से बाहर बीतेगा.
परमानेंट जज नहीं हैं
दीपिंदर की बातों से साफ लग रहा है कि वह कोई परमानेंट जज नहीं हैं. यानी वह सिर्फ कुछ ही एपिसोड के लिए आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह सिर्फ दो एपिसोड में दिखेंगे. वहीं जिस तरह दीपिंदर ने कहा है कि वह अपने दो सेंट कुछ खास करने के लिए दे रहे हैं, उससे भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दो कंपनियों में निवेश कर सकते हैं.
All growth comes from discomfort.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 7, 2023
I am here to learn, step outside my comfort zone, and add my two special cents to something crazy.
This is turning out to be a weekend well spent outside of @zomato.
SharkTankIndia season 3 streaming soon on @SonyLIV#SharkTankIndiaOnSonyLIV… pic.twitter.com/TTltf5QFDQ
रितेश अग्रवाल ने भी ट्वीट से दी थी जानकारी
रितेश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'जब मैंने आंत्रप्रेन्योरशिप की अपनी जर्नी शुरू की थी, उस वक्त रिसोर्स की बहुत कमी थी. हालांकि, स्टार्टअप ईकोसिस्टम में मौजूद हर किसी के दयालु और मदद करने स्वभाव की वजह से मुझे यहां तक पहुंचने में आसानी हुई.' उन्होंने कहा था कि जिस तरह उन्हें सबने मदद की है, उसी तरह वह भी दूसरों की मदद करना चाहते थे. जब भी मुझे मौका मिला, मैंने नए आंत्रप्रेन्योर के साथ जुड़कर एक मेंटर की तरह उनकी मदद की, जिससे मुझे बहुत खुशी मिली. आगे रितेश कहते हैं कि उन्होंने कई स्टार्टअप को मदद मुहैया कराई है. Naropa Fellowship के जरिए उन्होंने कई आंत्रप्रेन्योर्स की मदद की.
वह बोले कि शार्क टैंक इंडिया ने बहुत सारे आंत्रप्रेन्योरशिप को एक परिवार में होने वाली बात जैसा बनाया है और मैं सीजन-3 का एक छोटा सा हिस्सा बनने और देश के कोने-कोने से आए स्टार्टअप फाउंडर्स को मदद मुहैया कराना चाहता हूं. उन्होंने अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पियूष बंसल के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.
शुरू हो चुकी है सीजन-3 की शूटिंग
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया के लिए शार्क टैंक इंडिया बहुत ही खास प्रोग्राम है. सोनी लिव पर आने वाले इस कार्यक्रम में तमाम स्टार्टअप आकर कुछ जज के सामने अपनी पिच रखते हैं और उनसे फंडिंग (Startup Funding) जुटाते हैं. Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं और लोगों को बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंजतार है. सोनी लिव ने शार्क टैंक इंडिया सीजन-3 का कुछ हफ्ते पहले ही अपडेट देते हुए कहा था कि तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 तक सोनी लिव और सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर लाइव हुआ था. इसका दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था और 10 मार्च 2023 तक चला था.
टीवी पर कब आएगा शार्क टैंक इंडिया-3?
सोनी लिव की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन जनवरी 2024 में टीवी पर आ सकता है. लेकिन ये सिर्फ कयास हैं, सोनी लिव ने अभी ऐसा कोई इशारा भी नहीं किया है, वह सीजन 3 के आने की तारीख पर सस्पेंस जारी रखे हुए है.
When I began my entrepreneurial journey, resources were hard to come by. However, the generosity and kindness of the ecosystem (mentors, VCs, other founders) that took me in made the journey a bit easier and more fulfilling. To be able to replicate this has been a long-standing… pic.twitter.com/Ku8SBTUjaN
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) September 30, 2023
कौन-कौन होंगे इस बार जज?
इस साल शार्क टैंक इंडिया में boAt के CMO और को-फाउंडर अमन गुप्ता, CarDekho Group और InsuranceDekho के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन, Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, Emcure Pharmaceuticals की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर, SUGAR Cosmetics की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह, Lenskart के सीईओ और फाउंडर पीयूष बंसल, OYO Rooms के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल के साथ-साथ Zomato के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल नजर आएंगे.
क्या होता है शार्क टैंक इंडिया में?
इस कार्यक्रम में देशभर के बहुत सारे स्टार्टअप अपना यूनीक आइडिया लेकर आते हैं. वह अपने आइडिया को जज यानी शार्क्स के सामने रखते हैं. इसके बाद वह अपने स्टार्टअप का कुछ हिस्सा बेचने की पेशकश करते हैं. अगर किसी जज को आइडिया अच्छा लगता है तो वह उनके स्टार्टअप में एक छोटी हिस्सेदारी लेकर उसमें निवेश कर देता है. इस कार्यक्रम से ना सिर्फ इन जज को तगड़ी कमाई कराने वाले स्टार्टअप मिलते हैं, बल्कि उनकी खुद की भी खूब पब्लिसिटी होती है. जो स्टार्टअप अपना आइडिया पिच करते हैं, उनकी भी खूब पब्लिसिटी होती है. देखा जाए तो इस मंच से देश के कई ऐसे स्टार्टअप को बड़ी पहचान मिली है, जिन्हें इस शो के आने से पहले कोई नहीं जानता था.
09:17 AM IST