MHADA Lottery 2023: मुंबई में अपना घर खरीदने का सपना है, तो आजमाइए किस्मत, लॉटरी प्रोसेस शुरू
MHADA Lottery 2023: Maharshtra Housing and Area Development Authority यानी कि MHADA ने शहर में 4,086 किफ़ायती दाम वाले फ्लैट्स के लिये लॉटरी की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
MHADA Lottery 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू. (Representative Image: Pixabay)
MHADA Lottery 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू. (Representative Image: Pixabay)
MHADA Lottery 2023: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर खुद का घर खरीदने का सपना है तो यह खबर आपके लिए ही है. Maharshtra Housing and Area Development Authority यानी कि MHADA ने शहर में 4,086 किफ़ायती दाम वाले फ्लैट्स के लिये लॉटरी की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार आवेदन से लेकर रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जमा करना, पात्रता, ऑनलाइन लॉटरी वितरण से लेकर फ़्लैट के भुगतान तक सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. MHADA ने लोगों से अपील की है कि फ़्लैट की गारंटी देने वाले जालसाज़ों से सतर्क रहें और सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से लें. इस लॉटरी का ड्रॉ 18 जुलाई को निकलेगा.
MHADA लॉटरी 2023 की प्रक्रिया शुरू
इस लॉटरी के लिए अप्लाई करना है तो जान लें कि 26 जून, 2026 शाम 6 बजे ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएगा. इस लॉटरी में 34 लाख से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की क़ीमत वाले फ़्लैट शामिल हैं. 18 जुलाई, 2023 सुबह 11 बड़े ड्रॉ निकलेगा. इस लॉटरी का हिस्सा बनने के लिए महाराष्ट्र का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
MHADA ने आवेदकों को जालसाज़ों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि लॉटरी वगैरह के चक्कर में आप फ्रॉड में फंस सकते हैं. अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.MHADA.gov.in है, आप इसपर जाकर जरूरी जानकारी पा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- विवाहित हैं तो जीवनसाथी का भी आधार और पैन कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- अपना और जीवनसाथी का आईटीआर
- इनकम प्रूफ
- कास्ट सर्टिफिकेट
- अगर किसी खास वर्ग के तहत अप्लाई कर रहे हैं, तो उसके साथ जरूरी प्रमाण पत्र
MHADA Lottery 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें?
- आपको पहले MHADA की आधिकारिक वेबसाइट https://lottery.mhada.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- एक यूजरनेम बनाइए, लॉटरी और स्कीम सेलेक्ट करिए.
- अपने इनकम ग्रुप के हिसाब से रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
- अगर ड्रॉ के वक्त आप लॉटरी जीतते हैं तो आपको MHADA के ऑफिस पहुंचकर बाकी की रकम जमा करके फ्लैट की ओनरशिप लेनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:14 PM IST