6 महीने में 83% रिटर्न देने वाली रियल्टी कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Property News: कंपनी की योजना यहां 14,300 करोड़ रुपये बिक्री मूल्य की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाने की है. लोढ़ा ब्रांड (Lodha Brand) के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने ये लैंड सीधी खरीद या भू-स्वामियों के साथ संयुक्त उद्यम के तहत जोड़े हैं.
Property News: मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) ने अपना कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुंबई एरिया और बेंगलुरु में 7 नए जमीन के टुकड़े जोड़े हैं. कंपनी की योजना यहां 14,300 करोड़ रुपये बिक्री मूल्य की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाने की है. लोढ़ा ब्रांड (Lodha Brand) के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने ये लैंड सीधी खरीद या भू-स्वामियों के साथ संयुक्त उद्यम के तहत जोड़े हैं.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कई लैंड पार्सल जोड़े हैं, जिनपर बिक्री योग्य 83 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल तैयार किया जा सकता है. इनकी बिक्री से 14,300 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Success Story: ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्रमोट करने लिए छोड़ दी नौकरी, अब बायो-फर्टिलाइजर से कमा रहे लाखों
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, नए कारोबार के विकास के लिए हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 17,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है. हमने नए प्रोजेक्ट्स जोड़ें हैं जिनका सकल विकास मूल्य 14,300 करोड़ रुपये है. इस प्रकार, हमने पहले ही अपने वार्षिक लक्ष्य का 80% से अधिक हासिल कर लिया है.
7 में से 6 भूखंड मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में और 800 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता के साथ एक भूखंड बेंगलुरु में है. लोढ़ा ने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से एमएमआर और पुणे में और भूखंड जोड़ने के लिए जमीन मालिकों से बात कर रही है.
ये भी पढ़ें- रबी सीजन में इस गेहूं की खेती बनाएगी मालामाल, बाजार में भारी डिमांड
6 महीने में 83% से ज्यादा रिटर्न
मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. 6 महीने में शेयर ने 83 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई है. जबकि 5 दिन में यह 11.40 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर अब तक 54 फीसदी उछला है.
08:35 PM IST