Godrej Properties को FY24 में ₹14000 करोड़ की बिक्री की उम्मीद, दिल्ली-NCR में आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना
Godrej Properties चालू वित्त वर्ष 2023- 2024 में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं.
Representative Image
Representative Image
रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties को चालू वित्त वर्ष 2023- 2024 में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा है. कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि कंपनी को मौजूदा और आने वाली आवासीय परियोजनाओं से मजबूत मांग की उम्मीद है. गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं.
इन शहरों के लिए खास प्लानिंग
पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम 14,000 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन इससे भी बेहतर रहेगा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में कंपनी की बिक्री बुकिंग 48 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,288 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,929 करोड़ रुपये थी. पिरोजशा ने कहा कि कंपनी के पास चालू वित्त की दूसरी छमाही में चार केंद्रित बाजारों जैसे दिल्ली-NCR, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे और बेंगलुरु के लिए आक्रामक पाइपलाइन है.
दिल्ली में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की प्लानिंग
उन्होंने कहा, दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक बड़ा बाजार है. हम मौजूदा और अगली तिमाही के दौरान नोएडा, गुरुग्राम और अशोक विहार-दिल्ली में आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं. इस वित्त वर्ष के पहले छह माह में 7,288 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग में दिल्ली-एनसीआर का योगदान 3,186 करोड़ रुपये रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का इंप्लीमेंटेशन सही दिशा में
बिक्री बुकिंग में MMR का योगदान 1,458 करोड़ रुपये, बेंगलुरु का 1,239 करोड़ रुपये और पुणे का 1,187 करोड़ रुपये रहा है. परियोजनाओं की आपूर्ति पर पिरोजशा ने कहा कि क्रियान्वयन सही रास्ते पर है और कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 65 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की है. उन्होंने कहा कि हमें पूरे वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है. वित्त वर्ष 2022-23 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1.04 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की थी.
गोदरेज प्रॉपर्टीज का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 66.80 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 54.96 करोड़ रुपये था. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 605.11 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 369.20 करोड़ रुपये थी.
03:14 PM IST