विदेशी रियल एस्टेट कंपनियों को खूब पसंद आ रहा नोएडा, सिंगापुर की ये कंपनी बनाएगी लग्जरी हाउस
Experion Developers in Noida: पिछले कुछ सालों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इसी के साथ इस शहर में देशी-विदेशी रियल एस्टेट कंपनियों की लाइन सी लगती जा रही है.
)
09:24 AM IST
Experion Developers in Noida: पिछले कुछ समय से नोएडा में लग्जरी घरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसके अलावा नोएडा भी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का ठिकाना बनकर उभर रहा है. इस शहर में देश-विदेश के रियल इस्टेट डेवलपर्स रुचि ले रहे हैं. अब सिंगापुर की रियल एस्टेट कंपनी एक्सपेरियन होल्डिंग्स की भारतीय इकाई एक्सपेरियन डेवलपर ने नोएडा में एक लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है. पिछले कुछ सालों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इसी के साथ इस शहर में देशी-विदेशी रियल एस्टेट कंपनियों की लाइन सी लगती जा रही है. यहां स्वीडन की कंपनी आइकिया अपना स्टोर खोल रही है. इस ट्विन सिटी में लुलु मॉल भी प्रस्तावित है. अब सिंगापुर के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने यहां इंट्री की घोषणा की है.
नोएडा में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी
सिंगापुर की एक रियल एस्टेट कंपनी है Experion Holdings Pte Ltd. इसी की एक अनुषंगी इकाई है एक्पेरियन डेवलपर्स (Experion Developers). इस कंपनी का दफ्तर गुरुग्राम में है. वहां इसके प्रोजेक्ट भी लॉन्च हो चुके हैं. इसी ने नोएडा के सेक्टर 45 में एक प्राइम लैंड पार्सल के स्ट्रेटेजिक एक्वीजिशन की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यह एक प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट होगा जो कि पूरी तरह से एफडीआई फंडेड होगा.
3BHK और 4BHK वाले यूनिट
एक्सपेरियन डेवलपर्स के सीईओ नागार्जुन रौथु का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 45 में जिस लैंड पार्सल पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी है, वह 4.7 एकड़ में फैला है. इस लैंड पार्सल के दो तरफ चौड़ी सड़क है. इस पर 3 BHK++ and 4 BHK++ यूनिट बनाने की तैयारी है.
TRENDING NOW
)
सालभर से पोर्टफोलियो को लाल कर रहा ये Railway Stock,बाजार खुलते ही हलचल तय, कंपनी ने किया 99 साल का बड़ा सौदा!
)
1 करोड़... 10 साल में SIP से कैसे बनेंगे 'धनवान', इन्वेस्टमेंट से रिटर्न तक का पूरा चार्ट, देखें कैलकुलेशन
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
प्रॉपर्टी में लगाना है पैसा? ये हैं गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली के 3 इलाके, तीन गुना तक मिल सकता है रिटर्न
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
डबल तो नहीं... लेकिन अगले कुछ हफ्तों में ये 6 शेयर कराएंगे 'धनवर्षा'! ब्रोकरेज ने टारगेट के साथ बताया क्यों आएगी तेजी?
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
सोमवार को फुल स्पीड में दौड़ेगा ये Railway PSU Stock! कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 4 महीने में 45% चढ़ा शेयर
)
20 साल बाद 1 करोड़ जोड़ भी लिए तो कोई तीर नहीं मारा, जानिए 20, 25 या 30 साल में कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की कीमत?
उनके मुताबिक सभी रेसिडेंसियल यूनिट में लग्जरी एमेनिटिज होंगे जो कि माडर्न लाइफ स्टाइल के उपयुक्त होंगे. कंपनी का कहना है कि इस पूरे प्रोजेक्ट में स्टेट ऑफ दि आर्ट VRV/VRF air conditioning सिस्टम लगा होगा जो कि एनर्जी एफिशिएंट होगा. इसमें दो टावर बनाने की तैयारी है. कंपनी के फ्लैट की कीमत आदि के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
नोएडा बन रहा है लग्जरी प्रोजेक्ट्स का ठिकाना
नोएडा इस समय लग्जरी प्रोजेक्ट्स का ठिकाना बन रहा है. नोएडा के सेक्टर 128 में मैक्स एस्टेट्स ने अपनी पहली लग्जरी रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट की पहले ही घोषणा कर दी है. इसने तो प्री-लॉन्च में ही 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की थी. इसके अलावा काउंटी ग्रुप ने भी नोएडा के सेक्टर 115 में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. गुड़गांव की कंपनी एम3एम ने भी नोएडा में लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है.
09:24 AM IST