Railway ने 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' के तहत किया ये बड़ा काम, अब सफर के दौरान लोगों की मुश्किलें होंगी आसान
Western Railway News: पश्चिम रेलवे (Western Railway) को आरपीएफ (RPF) के माध्यम से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान (Operation Yatri Suraksha Campaign) में बड़ी कामयाबी मिली है.
'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' से रेल यात्रियों को मिला है फायदा
'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' से रेल यात्रियों को मिला है फायदा
Western Railway News: ट्रेन (Train) में सफर करने के दौरान यात्रियों को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार यात्रियों के पैसे, लैपटॉप, मोबाइल के अलावा कई जरूरी दस्तावेज ट्रेन में चोरी होने के मामले सामने आते रहे हैं. अब इस पर पश्चिम रेलवे (Western Railway) को आरपीएफ (RPF) के माध्यम से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान (Operation Yatri Suraksha Campaign) में बड़ी कामयाबी मिली है.
पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने 2022 में अब तक 197 चोरों और लूट के 15 आरोपियों को पकड़ने का काम किया है. ऐसे आरोपी के पकड़े जाने से ट्रेन में होने वाली इस तरह की गतिविधियों पर कुछ हद तक लगाम लगाया जा सकता है. ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान के तहत पश्चिम रेलवे के आरपीएफ लगातार इस तरह के आरोपी को अपने शिकंजे में लेने का काम कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' से रेल यात्रियों को मिला है फायदा
जनवरी 2022 के महीने के दौरान, आरपीएफ ने रेल यात्रियों, विशेष रूप से अकेले यात्रा करने वालों को सुरक्षा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' का मुहिम शुरू किया था. जिसे सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. मई और जून के महीनों में ट्रेनों में भीड़ होने के कारण इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Western Railway’s RPF has caught 197 thieves and 15 robbery accused individuals till date in 2022.
— Western Railway (@WesternRly) May 30, 2022
RPF is motivated to intensify the drive under Operative Yatri Suraksha in near future. pic.twitter.com/LczPWeTe4h
ट्रेन में खो गया है समान तो इस तरह मिलेगा वापस
इतना ही नहीं अगर किसी पैसेंजर का समान खो गया है तो पश्चिमी रेलवे खोए हुए सामान की बरामदगी की डीटेल्स के साथ उसकी फोटो अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करेगी. यहां से यात्री अपने सामान की पहचान कर वापस पा सकते हैं. आरपीएफ ने इस दिशा में मिशन अमानत की शुरुआत की है. जिससे यात्रियों को सामान खोने पर आसानी से मिल जाए.
06:57 PM IST