Indian Railway: बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने 11 महीनों में वसूला 94 करोड़ रुपये का जुर्माना
Western Railway Collects 94 Crore Fine: बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे द्वारा टिकट की कीमत से ज्यादा जुर्माने की राशि वसूली जाती है.
11 महीने में पश्चिम रेलवे ने वसूल किए 94 करोड़ रुपये .
11 महीने में पश्चिम रेलवे ने वसूल किए 94 करोड़ रुपये .
Western Railway Collects 94 Crore Fine: ट्रेन में बिना टिकट सफर करना एक अपराध माना जाता है. भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए अभियान चलाती रहती है. जिसके तहत वो ऐसे यात्रियों से जुर्माने के तौर पर अच्छी-खासी रकम भी वसूलने में कामयाब हो जाती है. बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे द्वारा टिकट की कीमत से ज्यादा जुर्माने की राशि वसूली जाती है.
कई बार लोग यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन नहीं करते. नियमों का पालन न करने वालों पर भारतीय रेलवे फाइन चार्ज करता है. पश्चिम रेलवे ने गहन टिकट जांच अभियान के दौरान अप्रैल, 2021 से फरवरी, 2022 तक 94 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया. बिना मास्क के यात्रा करने के मामलों से 35.45 लाख रुपये जुर्माने के रूप में प्राप्त हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
11 महीने में पश्चिम रेलवे ने वसूल किए 94 करोड़ रुपये
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है. अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के दौरान अनियमित यात्रा के कुल 15.92 लाख मामले सामने आए. इस दौरान आरक्षित टिकटों (Reserved Tickets) के हस्तांतरण के 9 मामलों का पता लगाया गया और 13000 रुपये से अधिक जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा 447 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया और 1,45,870 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.
पश्चिम रेलवे ने गहन टिकट जाँच अभियान के दौरान अप्रैल, 2021 से फरवरी, 2022 तक 94 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया।
— Western Railway (@WesternRly) March 10, 2022
बिना मास्क के यात्रा करने के मामलों से 35.45 लाख रुपये जुर्माने के रूप में प्राप्त हुए। pic.twitter.com/YlvfSXUD9X
सफर के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
समय-समय पर भारतीय रेल अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यात्रियों से अपील करती रहती है कि वे सिर्फ वैलिड टिकट के साथ ही ट्रेनों में सफर करें. साथ ही रेलवे की ओर से इस बात की चेतावनी भी दी जाती रही है कि अनाधिकृत रूप से आरक्षित डिब्बे में प्रवेश करना एक दंडनीय अपराध है. अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
10:01 PM IST