रेलगाड़ियों में नहीं मिलेगी ये सुविधा, रेलवे ने प्रस्ताव लिया वापस
रेलगाड़ियों में मसाज की सुविधा देने के प्रस्ताव को पश्चिम रेलवे वे वापस ले लिया है. अब यात्रियों को ट्रेन में मसाज कराने की सुविधा नहीं मिल सकेगी. दरअसल यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की ओर से दिया गया था.
पश्चिम रेलवे ने इस सुविधा के प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने इस सुविधा के प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
रेलगाड़ियों में मसाज की सुविधा देने के प्रस्ताव को पश्चिम रेलवे वे वापस ले लिया है. अब यात्रियों को ट्रेन में मसाज कराने की सुविधा नहीं मिल सकेगी. दरअसल यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की ओर से दिया गया था. जब यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में आया तो इस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया.
यात्रियों को पसंद नहीं आया ये प्रस्ताव
पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों की ओर से ट्रेन में मसाज की सुविधा को ले कर बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसको देखते हुए इस प्रस्ताव को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. वहीं पश्चिम रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के लिए अन्य यात्री सुविधाओं को मांग के अनुरूप और बेहतर बनाने की बात कही है.
ये था प्रस्ताव
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था जिसमें इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यात्रियों को मसाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी. जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी जानी थी उनमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) आदि गाड़ियां शामिल थीं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे का था अतिरिक्त आय का दावा
रेलवे को ट्रेनों में मालिश की सुविधा उपलब्ध करा कर सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद थी. रेलवे को उम्मीद थी कि इस योजना से अतिरिक्त टिकट बिक्री बढ़ने से साल भर में 90 लाख रुपये की आय बढ़ सकती है. इस योजना को 15 से 20 दिनों में शुरू किए जाने का दावा किया गया था. यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये शुल्क तय किया गया था.
09:03 AM IST