दिवाली से पहले बढ़ी मुंबईवासियों की मुश्किलें, 5 नवंबर तक कैंसिल हैं 2500 से ज्यादा लोकल ट्रेनें, जानें पूरी बात

Mumbai Local Train: खार और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण के लिए 5 नवंबर तक 2500 से अधिक मुंबई लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
दिवाली से पहले बढ़ी मुंबईवासियों की मुश्किलें, 5 नवंबर तक कैंसिल हैं 2500 से ज्यादा लोकल ट्रेनें, जानें पूरी बात

(Source: Unsplash)

Mumbai Local Train: अगले 10 दिनों तक मुंबईवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर 5 नवंबर तक ब्रेक लगने वाला है. खार और गोरेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण के लिए कई सारी लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) के इस काम के कारण 27 अक्टूबर से करीब 2500 से अधिक सब-अर्बन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाएगा.

वेस्टर्न रेलवे ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव स्टेशन के बीच छठी लाइन के काम को तेजी से पूरा करने के अपने मिशन पर है. 8.8 किलोमीटर लंबी अतिरिक्त लाइन का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस परियोजना से यात्रियों, विशेषकर मुंबई उपनगरीय खंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा और समयपालनता में सुधार के साथ-साथ निकट भविष्य में अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Add Zee Business as a Preferred Source

2500 से अधिक ट्रेनें हैं कैंसिल

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 7 अक्टूबर, 2023 से ब्लॉक जारी है. ब्लॉक की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है ताकि रेल यातायात में न्यूनतम व्यवधान और साथ ही कम से कम असुविधा सुनिश्चित हो सके. यात्रियों को छठी लाइन के निर्माण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 26/27 अक्टूबर, 2023 से 5 नवंबर, 2023 तक शुरू होगा, जिसके कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी. 27 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2023 तक लगभग 2525 सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी.

हर दिन कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें

Mumbai Local

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

RECOMMENDED

कुमार सूर्या

कुमार सूर्या

Senior Sub Editor- Zee Business

Kumar Surya is a Senior Sub Editor with Zee Business Digital Hindi, covering Railways, Aviation, Banking, Personal Fin

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6