ये क्या! तय समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंची ट्रेन, 45 यात्रियों को लिए बिना चल निकली
ट्रेन पकड़ने के लिए नासिक के मलमाड जंक्शन पर पहुंचे 45 यात्रियों के साथ उस वक्त धोखा हुआ जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंच गई. यही नहीं, स्टेशन पहुंचने के पांच मिनट बाद ट्रेन रवाना हो गई.
घर से आप ट्रेन पकड़ने के लिए वक्त पर निकले हैं. लेकिन, जैसे ही स्टेशन पहुंचते हैं तो आपको पता चलता है कि आपको जिस ट्रेन से सफर करना था, वह अपने निर्धारित समय से 90 मिनट पहले ही स्टेशन से निकल चुकी है. कुछ ऐसा ही धोखा महाराष्ट्र के नासिक में स्थित मनमाड जंक्शन पर खड़े 45 यात्रियों के साथ हुआ. वास्को डी गामा- हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्स्प्रेस डायवर्टेड रूट पर चलकर 90 मिनट पहले ही मनमाड जंक्शन पहुंच गई.
स्टेशन पर पांच मिनट रुकी ट्रेन
वास्को डा गामा- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12779) 25 जुलाई 2023 को प्रस्थान कर चुकी थी. ये ट्रेन सानवेद्रम, मडगांव, माजोर्डा, मादुरे, रोहा, पनवेल, कल्याण और मनमाड जंक्शन के डायवर्टेड रूट्स पर चल रही थी. ट्रेन को सुबह 10.35 बजे मनमाड जंक्शन पहुंचना था. हालांकि, ट्रेन 9.05 बजे पहुंच गई. इसके बाद ट्रेन स्टेशन पर केवल पांच मिनट ही रूकी और 9.10 बजे रवाना हो गई. यात्री मनमाड जंक्शन पर जैसे ही पहुंचे तो ट्रेन पहले ही रवाना हो गई थी.
अधिकारियों ने कही ये बात
सेंट्रल रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे के मुताबिक, 'ट्रेन को अपने निर्धारित समय पर निकलने तक इंतजार करना था लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जो लोग गोवा एक्सप्रेस ट्रेन नहीं पकड़ सके उन्हें दिल्ली जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठा दिया गया. दोनों ही ट्रेन का भुवसाल जंक्शन तक कॉमन रूट है. गीतांजलि एक्सप्रेस का मनमाड जंक्शन पर हाल्ट नहीं था लेकिन, उसे रुकाया गया. वहीं, जलगांव जंक्शन के स्टेशन मैनेजर को कहा गया कि जब तक गोवा एक्सप्रेस को रोका रहें, जब तक तीन यात्री नहीं बैठ जाते.'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वास्को डा गामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन कुलेम, कास्लररॉक, लोंडा, बेलगावी, घटप्रभा, रायबाग, कुदाची, मिराज, सांगिल, करड, सतारा, पुणे दौंद कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर और कोपरगांव के रूट पर चलती है.
10:20 PM IST