Vande Bharat Train में होंगे 25 बदलाव, पटरी पर दिखेगा नया अवतार, रेल मंत्री अश्विनी ने किया ऐलान
Vande Bharat Train Update, New Features: वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन जल्द ही नए अवतार में दिखने वाली है. साथ ही ट्रेन में 25 बदलाव होने वाले हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है.
Vande Bharat Train Update, New Features: वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु स्थित चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) के दौरे के बाद इसकी घोषणा की है. यही नहीं, वंदे भारत ट्रेन का मेकओवर भी हो गया है. जल्द ही ये ट्रेन नारंगी और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन में नजर आ सकती है. आपको बता दें कि देश में फिलहाल अलग-अलग रूट्स पर 25 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है.
Vande Bharat Train Update: वंदे भारत में होंगे 25 नए बदलाव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'वंदे भारत में 25 नए विकास किए गए हैं. हमें जो भी जमीन पर उतरी वंदे भारत ट्रेन से फीडबैक मिल रहे हैं उन सभी पर हम काम कर रहे हैं. हमने कई और चीजों पर भी चर्चा की हैं. एक नए सेफ्टी फीटर एंटी क्लाइम्बर्स पर भी काम कर रहे हैं. वहीं, वंदे भारत के नए रंग पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नया रंग तिरंगे से लिया गया है.' रेलवे बोर्ड ने पहले ICF चेन्नई को नए रंग में वंदे भारत ट्रेन डिजाइन करने को कहा था.
#WATCH | 25 improvements have been done in Vande Bharat. Whatever feedback we are receiving from the field unit we are including that in the improvement: Union Railway Minister Ashwini Vaishnav, Chennai pic.twitter.com/tPu1Kyozp2
— ANI (@ANI) July 8, 2023
Vande Bharat Train Update: मेंटेनेंस और रखरखाव में आसानी
सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री से कहा था कि ऐसा कलर कॉम्बिनेशन अपनाने को कहा था जिसके रखरखाव या मेंटेनेंस में आसानी हो. फिलहाल ऑरेंज और ग्रे कलर वाली इस वंदे भारत ट्रेन को बतौर ट्रायल अपनाया जाएगा. फीडबैक के आधार पर इस कलर या थीम को आगे भी अपनाने पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर-लखनऊ और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) को हरी झंडी दिखाई थी.
Inspected Vande Bharat train production at ICF, Chennai. pic.twitter.com/9RXmL5q9zR
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 8, 2023
Vande Bharat Train Update: टिकटों में 25 फीसदी की छूट
TRENDING NOW
रेलवे ने वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम कोचों सहित एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25 फीसदी छूट योजना शुरू की है. टिकट में ये छूट मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक होगी. आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी इत्यादि जैसे अन्य शुल्क, जो भी लागू हो, अलग से लगाए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीटों के भरने के आधार पर यह छूट किसी या सभी श्रेणियों में दी जा सकती है. यह छूट तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी. हालांकि, पहले से सीट आरक्षित करा चुके यात्रियों के किराए का कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
10:04 PM IST