वंदे भारत एक्सप्रेस पड़ी शताब्दी पर भारी! दिल्ली से भोपाल का सफर अब होगा और भी छोटा, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Train: देश को 11वीं वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से भोपाल के बीच मिलने जा रही है. पीएम मोदी 1 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Train: देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत तेजी से अपना नेटवर्क फैला रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी 10 वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरती है. वहीं जयपुर से दिल्ली, चेन्नई, कोयम्बटूर, जम्मू कश्मीर आदि के रूट पर भी बहुत जल्द इसके आने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश को भी इसकी पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलने वाली है. पीएम मोदी 1 अप्रैल को देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाएंगे. यह नई ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच शुरू की जा रही है.
क्या होगा भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल?
मध्य प्रदेश को मिली इस वंदे भारत ट्रेन के आ जाने से भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी और कम समय में पूरी हो जाएगी. ये वंदे भारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी. वहीं, वापसी में इस ट्रेन को 7.50 घंटे का समय लगना है. बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस को इस दूरी को पूरा करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. इसका मतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ये सफर पूरा करने में 1 घंटे 5 मिनट कम समय लेगी.
क्या है वंदे भारत ट्रेन?
"वंदे भारत एक्सप्रेस" (Vande Bharat Express) भारत की इंजन रहित पहली हाई स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के "न्यू इंडिया" विजन को एक नई रफ्तार दे रही है. स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती है. जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. पीएम मोदी ने लाल किले से साल 2023 तक 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का ऐलान किया था. इस घोषणा के पश्चात केंद्र सरकार ने बड़ी तेजी से कार्य किया है. तभी इतने कम समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ पाई है.
क्या होगा पीएम का कार्यक्रम?
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि 1 अप्रैल को भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भाग लेंगे. इसके बाद अपराह्न लगभग 3:15 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
यहां भी आ रही है वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) बहुत जल्द आने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर चलेगी, जिसके बाद दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ट्रैक में कुछ मामूली बदलाव किए जाने हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि ये 10 अप्रैल से पहले कभी भी आ सकती है. इसके अलावा पीएम मोदी 8 अप्रैल को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) की सौगात देने वाले हैं. ये ट्रेन चेन्नई से कोवई (कोयम्बटूर) के बीच दौड़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:50 PM IST