Vande Bharat: तैयार है राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन, इस रूट पर भरेगी रफ्तार, देखिए पूरा टाइम टेबल
Vande Bharat Express Train: राजस्थान को बहुत जल्द तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. ये ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Vande Bharat Express Train: राजस्थान के लोगों को रेलवे बहुत जल्द एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. राजस्थान को उसकी तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है, जो कि उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन का ट्रायल रविवार को किया गया. ये ट्रेन कब से शुरू होगी इसे लेकर रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे इस महीने के अंत तक हरी झंडी दिखा सकते हैं.
क्या है ट्रेन का रूट
रेलवे की तरफ से जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन ये ट्रेन जयपुर से निकलकर किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया मावली के रास्ते उदयपुर जा सकती है. रेलवे की तरफ से बहुत जल्द इसे लेकर ऑफिशियल बयान आ सकता है.
#VandeBharat
— North Western Railway (@NWRailways) August 13, 2023
राजस्थान की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस
जयपुर - उदयपुर के मध्य किया गया ट्रायल ।@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve @DRMJaipur @DrmAjmer @drmbikaner @DRMJodhpurNWR pic.twitter.com/0UFDIJFuSy
TRENDING NOW
जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ICF चेन्नई से निकलकर राजस्थान पहुंच चुकी है और रविवार को जयपुर से उदयपुर के बीच इसका ट्रायल रन भी किया गया. पीएम मोदी इस महीने के अंत तक राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं.
राजस्थान में अभी चल रही हैं ये वंदे भारत ट्रेन
राजस्थान में पहले से दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. पहली अजमेर से दिल्ली कैंट और दूसरी जोधपुर से साबरमती के बीच चलाई जाती है. इस तीसरी वंदे भारत ट्रेन से राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST