1,2,3 नहीं ट्रैक पर आ रही है 10 नई वंदे भारत ट्रेन, PM Modi 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा शेड्यूल
New Vande Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
New Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें टाटानगर से पटना, वाराणसी से देवघर और आगरा से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.
इन रूट्स पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेन
- टाटानगर - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- वाराणसी - देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- रांची-गोड्डा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- दुर्ग-वीएसकेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- हुबली-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आगरा से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में ताजनगरी आगरा से बाबा भोले की नगरी वाराणसी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. ये नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) आगरा और वाराणसी के बीच प्रयागराज रूट से चलाई जाएगी.
बता दें कि आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट से ट्रेन खुलने के बाद टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन पर रुकते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
ये रहा शेड्यूल
आगरा कैंट से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. ये वंदे भारत ट्रेन वापसी में वाराणसी से आगरा के लिए ट्रेन दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर प्रयागराज जंक्शन पर शाम 4:50 बजे और कानपुर, इटावा, टूंडला होते हुए रात 10:20 पर आगरा कैंट जंक्शन पहुंचेगी. वाराणसी से आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा, शुक्रवार को नहीं होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा से वाराणसी का सफर 7 घंटे में तय करेगी. हालांकि, अभी इस ट्रेन का रेलवे से आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
03:08 PM IST