Vande Bharat: खजुराहो से दिल्ली का सफर 8 घंटे में होगा पूरा, जान लीजिए नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Vande Bharat Express Train: पीएम मोदी ने आज एक साथ 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमें खजुराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं.
Vande Bharat: खजुराहो से दिल्ली का सफर 8 घंटे में होगा पूरा, जान लीजिए नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Vande Bharat: खजुराहो से दिल्ली का सफर 8 घंटे में होगा पूरा, जान लीजिए नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
Vande Bharat Express Train: नई दिल्ली से खजुराहो जा रहे सैलानियों के लिए खुशखबरी है. पीएम मोदी ने आज एक साथ 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.इसमें खजुराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा 12 मार्च, 2024 को सुबह 09:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों हरी झंडी दिखाएंगे.
क्या है खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 22470 निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन एक्सप्रेस से निकलकर दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 22469 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.50 पर खजुराहों से निकलकर रात में 11.10 पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी. छतरपुर, टिकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, ढोलपुर, आगरा और पलवल पर रूकेगी.
नई दिल्ली से खजुराहो के बीच चल रही ये वंदे भारत एक्सप्रेस 659 किलोमीटर का सफर 8 घंटे और 20 मिनट में पूरा करेगी.
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत का शेड्यूल
TRENDING NOW
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 13 मार्च, 2024 से शुरू होगा. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 22962 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से 06:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15:55 बजे प्रस्थान करेगी और 21:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे.
10:25 AM IST