उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन ने भरी रफ्तार, 7 शहरों में होगा स्टॉपेज, यहां देखिए किराया, टाइम टेबल सबकुछ
Udaipur-Agra Cantt Vande Bharat Express Train: उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू हो गई है. यहां देखिए इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, किराया सहित सभी जानकारी.
Udaipur-Agra Cantt Vande Bharat Express Train: उदयपुर से आगरा शहर के बीच ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इन शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने आज अपनी पहली रफ्तार भरी है. ट्रेन को उदयपुर से सांसद मन्नालाल रावत और विधायक उदयपुर फूल सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया, जो कि करीब 9 घंटे में आगरा कैंट पहुंच जाएगी. यहां देखिए इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल, किराया सहित सभी जानकारी.
इन स्टेशनों के बीच चलेगी वंदे भारत
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20981 (उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) हफ्ते में 3 दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) को चलेगी. 610 किमी का ये सफर पूरा करने में ट्रेन को करीब 8.45 घंटे लगने वाले हैं. उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के बीच ये वंदे भारत ट्रेन राणाप्रतापनदर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, बुंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और गंगापुर सिटी में रूकने वाली है.
आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को उदयपुर सिटी स्टेशन पर माननीय सांसद उदयपुर श्री मन्नालाल रावत और माननीय विधायक उदयपुर (ग्रामीण) श्री फूल सिंह मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर- आगरा केंट वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करवाना किया गया। pic.twitter.com/2TMK1coCsA
— DRM AJMER (@DrmAjmer) September 2, 2024
क्या है ट्रेन का शेड्यूल
TRENDING NOW
ये ट्रेन सुबह 5.45 बजे उदयपुर सिटी से निकलकर दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 20982 (आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) दोपहर 3 बजे आगरा कैंट से निकलकर रात में करीब 11.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) को चलेगी. 610 किमी का ये सफर पूरा करने में ट्रेन को करीब 8.45 घंटे लगने वाले हैं.
कितना होगा किराया
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, उदयपुर से आगरा कैंट के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चेयर कार का किराया 1615 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2945 रुपये है. वहीं, आगरा कैंट से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1560 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2895 रुपये है.
04:02 PM IST