मेट्रो 31 अक्टूबर से शुरू करेगी अपनी ये सेवा, आसान होगा लाखों लोगों का सफर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 31 अक्टूबर से त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी नियमित परिचालन सेवा को शुरू करेगा. ये सेवा मेट्रो की पिंक लाइन पर शुरू की जाएगी.
मेट्रो की ये सेवा 31 अक्टूबर से शुरू होगी (फाइल फोटो)
मेट्रो की ये सेवा 31 अक्टूबर से शुरू होगी (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 31 अक्टूबर से त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी सेवा को शुरू करेगा. ये सेवा मेट्रो की पिंक लाइन पर शुरू की जाएगी. मेट्रो का ये रूट 17.86 किलोमीटर लंबा है. इस रूट पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन होंगे. इस पूरे रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं. इस मेट्रो के शुरू होने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली में मेट्रो की इस सेवा के शुरू होने के बाद जाम में भी कमी आने के आसार हैं. इस लाइन के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 313.86 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. डीएमआरसी की ओर से सोमवार को इस रूट की खूबियों के बारे में बताया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर ये होंगे स्टेशन
मेट्रो के इस रूट पर मेट्रो त्रिलोकपुरी संजय झील से शुरू होगी, यहां से यह पूर्वी विनोद नगर-मयूर विहार दो, मंडावली-पश्चिमी विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, पूर्वी आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव होते हुए शिव विहार पहुंचेगी.
TRENDING NOW
मेट्रो की इस सेवा के शुरू होने पर ये रहेंगे मौजूद
डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 31 अक्टूबर को मेट्रो भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस रूट को शुरू किया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस मेट्रो लाइन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मजूद रहेंगे
11:21 AM IST