यात्रीगण ध्यान दें! 28 फरवरी तक कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, टिकट बुकिंग से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट
Train Route Divert and Cancellation:यात्रीगण ध्यान दें! 28 फरवरी तक रेलवे की कई विकास कार्यों के कारण कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियां कैंसिल की गई है.
Train Route Divert and Cancellation: यात्रीगण ध्यान दें! अहमदाबाद मंडल में स्थित अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन के आंबलियासन स्टेशन यार्ड में डाउन मेन लाइन पर ब्रिज संख्या 1001 का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा ही. इस पुनर्निर्माण कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 13 फरवरी, 2024 से लेकर 28 मई, 2024 तक आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी. इसके अलावा कासगंज-मरहरा के मध्य पुल संख्या-402 पर गर्डर लांचिंग के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी.
Train Route Divert and Cancellation: पोरबंदर-मुजफ्फरपुर ट्रेन का रूट होगा डायवर्ट, बरेली सिटी-टनकपुर ट्रेन होगी रद्द
13 फरवरी से लेकर 28 मई, 2024 तक ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर तथा ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग वाया विरमगाम-चांदलोडिया-महेसाणा के स्थान पर आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया विरमगाम-कटोसण रोड-महेसाणा होकर चलेंगी. यह ट्रेनें चांदलोडिया स्टेशन नहीं जाएंगी. पीलीभीत-शाही रेल खण्ड पर समपार संख्या-204/सी पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी.
Train Route Divert and Cancellation: पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट
13 फरवरी से लेकर 28 मई, 2024 तक ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग वाया विरमगाम-चांदलोडिया-महेसाणा के स्थान पर आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया विरमगाम-कटोसण रोड-महेसाणा होकर चलेंगी. यह ट्रेनें चांदलोडिया स्टेशन नहीं जाएंगी. इसके अलावा 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी.
Train Route Divert and Cancellation: कासगंज-अछनेरा-कासगंज ट्रेन होगी निरस्त, पीलीभीत-बरेली सिटी गाड़ी कैंसिल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
05347/05348 कासगंज- अछनेरा- कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 व 18 फरवरी, 2024 को निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 12 फरवरी, 2024 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस कासगंज में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी. 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी,2024 को निरस्त रहेगी. 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुंआ के स्थान पर भोजीपुरा में यात्रा समाप्त करेगी.
03:51 PM IST