अगले पांच दिन तक कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, ये गाड़ियां रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट
Train reschedule, cancellation and short termination: विकास कार्यों के कारण आने वाले कुछ दिनों में कई ट्रेनें रीशेड्यूल, कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यहां पर चेक पूरी लिस्ट.
Train Reschedule, Cancellation and short termination: यात्रीगण ध्यान दें! लाइन ब्लॉक, पावर ब्लॉक के कारण आने वाले कुछ दिनों में कई ट्रेनें रीशेड्यूल होंगे. इसके अलावा कई ट्रेन के रूट्स डाइवर्ट भी रहेंगे. यही नहीं, कई ट्रेनें कुछ स्टेशन के बीच रद्द होंगी. वहीं, पैसेंजर्स की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए छपरा कचेरी- केएसआर बेंगुरलुरु वन वे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सात मई 2023 को चलेगी.
85 मिनट देरी से चलेगी ये ट्रेन
DRM बेंगलुरु ने ट्वीट कर बताया कि SBC यार्ड के लाइन नंबर चार में लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक के कारण नौ मई 2023 को SBS-NED एक्सप्रेस 85 मिनट देरी से चलेगी. नौ मई 2023 को मयिलाडुतुरई - मैसूर एक्सप्रेस (16231) ट्रेन रास्ते में 20 मिनट रुकेगी. इसी दिन तिरुपति-चमराजानगर एक्सप्रेस (16220) ट्रेन रास्ते में 60 मिनट तक रुकेगी. MAS-SBC एक्सप्रेस ट्रेन (12657) नौ मई को 60 मिनट रास्ते पर रुकेगी.
ये ट्रेनें होंगी कुछ स्टेशनों पर कैंसिल
नौ मई 2023 को चलने वाली हाजीपुर-केएसआर बेंगलुरु सिटी जंक्शन एक्सप्रेस (16594)येलाहंका स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. ये ट्रेन येलाहंका से केएसआर बेंगलुरु स्टेशन के बीच खाली चलेगी. नौ मई 2023 को देवनहल्ली से केएसआर बेंगलुरु तक जाने वाली DHL-SBC मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (06532) बेंगलुरु कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. ये ट्रेन बेंगलुरु कैंट और केएसआर बेंगलुरु स्टेशन के बीच कैंसिल होगी.
10 मई को इन स्टेशनों पर कैंसिल होगी ट्रेनें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नौ मई 2023 को एर्नाकुलम से केएसआर बेंगलुरु तक चलने वाली ERS-SBC एक्सप्रेस ट्रेन (12678) बेपनहल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. ये ट्रेन बेपनहल्ली से केएसआर तक कैंसिल रहेगी. ट्रेन को SMVB स्टेशन पर डाइवर्ट किया जाएगा. 10 मई 2023 को केएसआर बेंगलुरु से एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन (12677) केएसआर-बेपनहल्ली के बीच कैंसिल रहेगी. ये ट्रेन छह बजकर 10 मिनट पर SMVB स्टेशन से चलेगी.
10 मई 2023 केएसआर बेंगलुरु से देवनहल्ली तक चलने वाली SBC-DHL मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (06531) केएसआर बेंगलुरु और बैंगलुरु कैंट के बीच कैंसिल होगी. ये ट्रेन केएआर बेंगलुरु स्टेशन के बजाए बेंगलुरु कैंट से चलेगी.
08:23 PM IST