झारखंड-ओडिशा समेत इन राज्यों के यात्री ध्यान दें! अगले तीन दिन ये ट्रेनें हैं कैंसिल, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation and Reschedule: यात्रीगण ध्यान दें! 24 मई 2023 को चक्रधरपुर डिवीजन में विकास कार्यों के कारण 24 मई 2023 को झारखंड, ओडिशा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी. इसके अलावा पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को मरम्मत के कारण रद्द रहेगी. यहां पर चेक करें लिस्ट.
Cancellation, Rescheduling of Trains: साउथ ईस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले चक्रधरपुर डिवीजन में विकास कार्यों के कारण 24 मई 2023 को झारखंड के टाटानगर, ओडिशा के राउलकेला, झारसुगोड़ा समेत कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा हावाड़ा स्टेशन से निकलने वाली कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. ये ट्रेन 10 से 12 घंटों तक लेट हैं. वहीं, पेड़ की शाखा गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुई पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन मरम्मत कार्यों के कारण सोमवार को कैंसिल होगी.
Train Cancellation: 24 मई को ये ट्रेनें हैं कैंसिल
साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक 24 मई 2023 को टाटानगर-इतवारी-टाटानगरी एक्सप्रेस (18109/18110) रद्द रहेगी. राउरकेला-झासुरगोड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल जर्नी (08167/08168) कैंसिल होगी. 24 मई 2023 को चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) रद्द होगी. 24 मई को ही चलने वाली राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (18125/18126) ट्रेन रद्द होगी. इसके अलावा राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला (18107/18108) ट्रेन भी विकास कार्यों के कारण कैंसिल होगी.
Train Cancellation List: ये ट्रेनें भी 24 मई को रहेगी रद्द
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
24 मई 2023 को हातिया-झासुरगोडा-हातिया मेमू एक्सप्रेस (18175/18178), हावड़ा- मुंबई CSMT- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन (12262) ट्रेन रद्द रहेगी. इसके साथ ही 23 मई 2023 को मुंबई CSMT हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन (12261) भी कैंसिल है. इसके अलावा हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22895/22896) 22 मई 2023 को कैंसिल होगी. ईस्ट कोस्ट रेलवे के कटक-भद्रक सेक्शन पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त होने के कारण इसकी मरम्मत की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Rescheduling List: इन ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
22 मई 2023 को हावड़ा-एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 10 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा रेलवे स्टेशन से चलने वाली थी. ये ट्रेन लिंक ट्रेन के लेट होने के कारण अब दोपहर एक बजे निकलेगी. इसी तरह 22 मई 2023 को संतरागाची- आनंद विंहार एक्सप्रेस (22857) संतरागाची से सुबह 10 बजे रवाना होने वाली थी. ये ट्रेन अब दोपहर तीन बजे निकलेगी. हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) हावड़ा से रात 10 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करने वाली थी. ये ट्रेन अब 22 मई 2023 को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी.
06:13 PM IST