Vande Bharat: क्या सच में TATA को मिला है वंदे भारत के कोच बनाने का ऑर्डर? कंपनी ने साफ कर दिया पूरा मामला
Vande Bharat Train TATA Steel: टाटा स्टील ने बताया कि उसे वंदे भारत ट्रेन के कोच को बनाने का ऑर्डर नहीं मिला है. कंपनी वंदे भारत के लिए सीट और इंटरनल पैनल बनाने का ऑर्डर मिला है.
Vande Bharat Train TATA Steel: पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया था कि रेलवे ने टाटा स्टील को 22 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) के कोच बनाने का ऑर्डर दिया है. इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (Ministry of Railways) और टाटा ग्रुप (Tata Group) के बीच एक करार हुआ है. हालांकि इस मामले को साफ करते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) ने बताया कि रेलवे ने उसे वंदे भारत ट्रेन के पूरे कोच बनाने का कोई ऑर्डर नहीं दिया है, बल्कि वो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) में इस्तेमाल करने के लिए सीट और इंटरनल पैनल को बना रही है.
टाटा स्टील को क्या ऑर्डर मिला है?
टाटा स्टील (Tata Steel) में टेक्नोलॉजी और न्यू मैटेरियल्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष भट्टाचर्जी (Debashish Bhattacharjee) ने स्पष्ट किया कि रेलवे द्वारा दिया गया ऑर्डर वंदे भारत ट्रेनों के लिए सीटों और आंतरिक पैनलों की आपूर्ति के लिए है और "इसके कोच बनाने के लिए नहीं" है.
उन्होंने बताया कि 225 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में टाटा स्टील (TATA Steel) हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के 23 कोचों के लिए हल्के वजन वाले सीट और 16 कोच के लिए फाइबर-प्रबलित पॉलिमर कंपोजिट-आधारित इंटरनल पैनलों की सप्लाई करेगा.
टाटा स्टील को मिला है 225 करोड़ रुपये का ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया है कि टाटा स्टील (Tata Steel) को वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के कोच बनाने का ऑर्डर मिला है, जो गलत और निराधार है. हमें इसके कोच बनाने का ऑर्डर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील (Tata Steel) ने राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर (Railway) द्वारा निष्पादित एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से सीटें और इंटीरियर पैनल ऑर्डर प्राप्त किया है. ये ऑर्डर 225 करोड़ रुपये का है.
टाटा स्टील के अधिकारी ने बताया कि रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) के अधीन ICF Chennai इन हाई स्पीड ट्रेनों का निर्माण कर रहा है. टाटा स्टील इसी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF Chennai) को पूरे भारत में फैली अपने पार्टनर फैसिलिटी के जरिए कंपोजिट सॉल्यूशंस सप्लाई करेगा.
उन्होंने कहा, "हम पहले ही कुछ ट्रेनों के लिए सामान की सप्लाई कर चुके हैं. बेंगलुरू-मैसूर सेक्टर में पहले से ही फाइबर-प्रबलित पॉलीमर कंपोजिट डिजाइन वाली सीटों का उपयोग किया जा रहा है."
भट्टाचर्जी ने कहा कि खेप को रेल मार्ग से रेलवे तक पहुंचाया जाएगा. भट्टाचर्जी ने कहा कि टाटा स्टील (Tata Steel) नए उत्पादों का विकास जारी रखेगी और भविष्य में रेलवे और इसके बुनियादी ढांचे में अधिक अवसरों की तलाश करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST