Summer Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! गर्मियों में घर जाना हुआ आसान, इस रूट पर रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन
Summer Special Trains: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए कब चलेगी ये ट्रेन, किस स्टेशन में होगा स्टॉपेज और टाइमिंग्स.
Summer Special Trains: गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. जहां कई ट्रेनों पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है. वहीं, कई समर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने हैदराबाद- अरसीकेरे जंक्शन तक समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन कई नए स्टॉप पर रुकेगी. हैदराबाद से अरसीकेरे समर स्पेशल ट्रेन चार अप्रैल 2023 से लेकर 27 जून 2023 तक चलेगी.
हैदराबाद-अरसीकेरे समर स्पेशल ट्रेन के कुल 13 ट्रिप्स
हैदराबाद-अरसीकेरे एक्सप्रेस स्पेशल (07265) के कुल 13 ट्रिप्स होंगे. ये ट्रेन चार अप्रैल, 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई, 30 मई, छह जून, 13 जून, 20 जून और 27 जून 2023 तक चलेगी. ट्रेन हैदराबाद से शाम सात बजकर 10 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन दोपहर एक बजे अरसीकेरे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन सिंकदराबाद, काचेगुडा, उमदानगर, शादनगर, जडचर्ला, महबूबनगर, वानरपाथी रोड, गदवई, कुर्नूल सिटी, धोन, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलाहंका जंक्शन, चिकबनवर, तुमकुरु और अरसीकेरे जंक्शन में रुकेगी.
Kindly note:@SCRailwayIndia has notified to run special express trains between Hyderabad - Arsikere Jn under Trains On Demand to clear summer extra rush. The fare of these special trains will be @ 1.3 rate. The details of timings and stoppages are as under. pic.twitter.com/is39i1Oikb
— South Western Railway (@SWRRLY) March 29, 2023
अरसीकेरे-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
अरसीकेरे-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (07266) पांच अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, तीन मई, 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई, सात जून, 14 जून, 21 जून, और 28 जून 2023 को चलेगी इस ट्रेन की कुल 13 ट्रिप्स होंगी. अरसीकेरे जंक्शन से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी. ये ट्रेन हैदराबाद सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन हैदराबाद, सिंकदराबाद, काचेगुडा, उमदाननगर, शादनगर, जडचार्ला, महबूबनगर, वानापार्थी रोड, गडवाल, कुर्नूल सिटी, धोन, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका जंक्शन,चिकबनवर, तुमाकुरु और अरसिकेरे जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी.
05:27 PM IST