तीन महीने तक ट्रेन में सीटों के लिए नहीं होगी मारामारी,रेलवे ने बढ़ाई 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि
Summer Special Train Extension: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में सेंट्रल रेलवे ने 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. जानिए ट्रेन की रूट्स, टाइमिंग्स और कब तक चलेगी ये ट्रेन.
Summer Special Train Extension: रेलवे द्वारा गर्मियों में कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था. इनमें से कई ट्रेनों की अवधि जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के पहले हफ्ते में खत्म हो रही है. ऐसे में कई ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया गया है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है. ये ट्रेन विशेष किराये पर चलाई जाएगी.
Summer Special Train Extension: मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज वीकली स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर के मुताबिक मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल (09185), जिसे पहले 24 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 जुलाई, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा.इसी प्रकार, कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09186), जिसे पहले 25 जून 2023 तक अधिसूचित किया गया था. उसे अब दो जुलाई 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा.
Summer Special Train Extension: 30 सितंबर तक चलेगी ये ट्रेन
बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट स्पेशल (02200) जिसे पहले 1 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है. वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (02199) जिसे पहले 29 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है. बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (05054) जिसे पहले 24 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब एक जुलाई, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 23 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के रूप में चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 अगस्त, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 अगस्त, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, को 25 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 29 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 28 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 27 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 25 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
- ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन संख्या 09185, 02200, 05054, 04126, 09117, 01906, 04166, 04168, 09321 एवं 09324 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 29 जून, 2023से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
11:13 PM IST