28 मार्च से दौडे़गी रामायण एक्सप्रेस, 1000 रुपए में इन सभी जगहों के कर सकेंगे दर्शन
काशी विश्वनाथ और महाकाल एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे अब रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करेगा. यह ट्रेन यात्रियों को रामायण सर्किट के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. बता दें इस ट्रेन की शुरुआत 28 मार्च से होगी.
रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत 28 मार्च से होगी.
रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत 28 मार्च से होगी.
काशी विश्वनाथ और महाकाल एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे अब रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत करेगा. यह ट्रेन यात्रियों को रामायण सर्किट के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी. बता दें इस ट्रेन की शुरुआत 28 मार्च से होगी. बता दें इस ट्रेन के जरिए आप भगवान राम से जुड़े तीर्थों के साथ ही नेपाल और श्रीलंका तक के दर्शन कर पाएंगे.
17 दिनों की होगी यात्रा
अगर कोई भी यात्री अयोध्या से लेकर जनकपुर और चित्रकूट से लेकर रामेश्वरम तक के सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन करना चाहता है उनके लिए ये ट्रेन काफी अच्छी है. आईआरसीटीसी ने रामायण सर्किट के सभी तीर्थ स्थलों को कवर करते हुए रामायण एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन देशभर में 17 दिनों के भीतर भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. यही नहीं आईआरसीटीसी ने अपने टूर पैकेज में नेपाल और श्रीलंका में राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को भी टूर पैकेज में शामिल किया है.
इन जगहों के कारए जाएंगे
रामायण एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद में नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, नेपाल में सीता माता मंदिर, जनकपुर-वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम. इसके साथ ही श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकूट में रामघाट सती अनुसूया मंदिर, नासिक में पंचवटी तो हंपी में अंजना दृश्य और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर के दर्शन होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीलंका के दर्शन भी कराए जाएंगे
इसके अलावा जो भी यात्री श्रीलंका जाना चाहेंगे, उनको आईआरसीटीसी हवाई यात्रा के जरिए श्रीलंका में भी राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगी. बता दें कि यह यात्रा 17 दिन की रहेगी.
खर्च होंगे इतने रुपए
इस यात्रा में यात्रियों को स्लीपर क्लास के लिए ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे. इसके अलावा एसी थर्ड कोच में 1500 रुपए प्रतिदिन का खर्च आएगा. तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सफर के अलावा सड़क परिवहन भी उपलब्ध होगा. होटल में सुबह-शाम का चाय नाश्ता, दोपहर और रात्रि के भोजन की सुविधा भी होगी. प्रति यात्री के लिहाज से स्लीपर श्रेणी का किराया ₹16065 होगा तो वही थर्ड एसी के लिए 17 दिन के सफर का किराया ₹26775 प्रति यात्री होगा.
ट्रेन में होंगे 10 कोच
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे. इसमें पांच स्लीपर और 5 थर्ड एसी के होंगे. सभी मॉडर्न साज-सज्जा से युक्त होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
11 अप्रैल से कर सकेंगे यात्रा
तीर्थ यात्रियों के लिए चेन्नई से 11 अप्रैल को रामायण एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन की यात्रा के बाद श्रीलंकाई एयरलाइंस से कोलंबो तक की यात्रा कराई जाएगी और श्रीलंका में कैंडी नुवारा एलिया और नेगोम्बो में तीन रहने की व्यवस्था होगी. जहां पर वह भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही श्रीलंका जाने वाले यात्रियों को एकस्ट्रा किराया चुकाना होगा.
05:44 PM IST