RRB NTPC CBT 1 Exam: आवेदन करने वालों के लिए परीक्षा की तारीख से जुड़ी जरूरी खबर
आरआरबी की ओर से NTPC CBT पेपर जून से सितंबर के बीच कराया जाएगा. ये पेपर दो स्टेज में होगा. पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
35,277 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस जारी है. (फोटो: जी बिजनेस)
35,277 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस जारी है. (फोटो: जी बिजनेस)
Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही Non-Technical Popular Categories (NTPC) के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख का ऐलान कर सकता है. आरआरबी की ओर से NTPC CBT पेपर जून से सितंबर के बीच कराया जाएगा. ये पेपर दो स्टेज में होगा. पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा.
परीक्षा का शेड्यूल जल्द आरआरबी की वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. परीक्षा की तारीख के ऐलान के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जिन कैंडीडेट्स ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद RRB NTPC Hall Ticket 2019 डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस जारी है.
कैसा होगा NTPC CBT 1 एग्जाम पैटर्न
पहली स्टेज का पेपर ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल जमा 100 सवाल होंगे. इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे. पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे फेज की परीक्षा में किसे मिलेगा मौका
फेज 1 परीक्षा में क्लियर करने वालों को सीबीटी फेज 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद अंतिम रिजल्ट जारी होगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, RRB Paramedical CBT 2019 exam में सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट के अंतर्गत, स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट होगा.
मेरिट पर मिलेगी नौकरी
सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी. चयन प्रक्रिया अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है. ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का आयोजन किया जाएगा. इसे क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक स्कोर करने की आवश्यकता होती
है.
टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगा
जूनियर क्लर्कस कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा. इसके अलावा दोनों स्टेज के CBT एग्जाम के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम भी होगा.
इतने हैं मिनिमम पासिंग मार्क्स
प्रत्येक टेस्ट बैटरी में आवेदक को पास होने के लिए न्यूनतम 42 अंक लाने होते हैं. न्यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाए.
- आरआरबी एडमिट कार्ड 2019 या एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर जाएं.
- लिंक पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा.
- नए पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी डालें.
- आईडी भरने के बाद आरआरबी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
04:24 PM IST