रेलवे ने इस गाड़ी की सेवा को बहाल किया, यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे की ओर से रेलगाड़ी संख्या 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस को बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर ट्रैक पर चलरहे काम के चलते दिनांक 25.06.2019 से 10.07.2019 तक रद्द रखने की घोषणा की गई थी,रेलवे ने इस गाड़ी की सेवा को आनंद विहार टर्मिनल से 30.06.2019 से बहाल करने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे ने रद्द की गई गाड़ी की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
रेलवे ने रद्द की गई गाड़ी की सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से रेलगाड़ी संख्या 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस को बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर ट्रैक पर चलरहे काम के चलते दिनांक 25.06.2019 से 10.07.2019 तक रद्द रखने की घोषणा की गई थी,रेलवे ने इस गाड़ी की सेवा को आनंद विहार टर्मिनल से 30.06.2019 से बहाल करने का निर्णय लिया गया है. दानापुर रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी की सेवा को 29 जून को बहाल कर दिया गया है.
एक जुलाई से इस गाड़ी की सेवा को बढ़ाया गया
रेलवे ने गाडी संख्या 74991/74992 अम्बाला कैंट से अंब अंदौरा के बीच चलने वाली डीएमयू रेलगाड़ी की सेवाओं को 01 जुलाई से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सहूलियत होगी.
यह होगी गाड़ी की टाइमिंग
गाड़ी संख्या एक जुलाई से 74991 अम्बाला कैंट - अंब अंदौरा DEMU ट्रेन अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे चलेगी और अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर शाम 7.38 बजे पहुंचेगी. यहां से यह रेलगाड़ी शाम 7.42 बजे चलेगी और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर रात 8.30 बजे पहुंचेगी. वहीं एक जुलाई से ही दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन ये गाड़ी संख्या 74992 दौलतपुर चौक - अम्बाला कैंट डीएमयू दौलतपुर चौक से सुबह 5.25 बजे चलेगी. यह गाड़ी अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 5.46 बजे पहुंचेगी. वहां से यह गाड़ी सुबह 5.50 बजे चेलगी और अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
दौलतपुर रेलवे स्टेशन से अम्बाला कैंट के बच यह रेलगाड़ी चिंतापुरणी मार्ग रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. चिंतापुरणी मार्ग रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. यहां बड़ी संख्या में यात्री हर साल पहुंचते हैं. गाड़ी की सेवाओं को बढ़ाए जाने की सूचाएं रेलवे की ओर यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही हैं.
09:08 AM IST