रेलवे ने ये 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, देश के हर हिस्से में लोगों को मिलेगी राहत
रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नई दिल्ली–गुवाहाटी (New Delhi-Guwahati), अमृतसर-हावड़ा (Amritsar-Howrah), दिल्ली–जम्मूतवी (Delhi-Jammutavi), कालका-अम्बाला (Kalka-Ambala) और देहरादून-दिल्ली जंग्शन (Dehradun-Delhi) के बीच 5 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडियों चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 70 फेरे लगाएंगी.
रेलवे ने आम लोगों के लिए चलाई ये खास ट्रेनें (फाइल फाेटो)
रेलवे ने आम लोगों के लिए चलाई ये खास ट्रेनें (फाइल फाेटो)
कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के खतरे के चलते देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन में आम लोगों को किसी जरूरी सामान की कमी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार प्रयास कर रहा है. रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नई दिल्ली–गुवाहाटी (New Delhi-Guwahati), अमृतसर-हावड़ा (Amritsar-Howrah), दिल्ली–जम्मूतवी (Delhi-Jammutavi), कालका-अम्बाला (Kalka-Ambala) और देहरादून-दिल्ली जंग्शन (Dehradun-Delhi) के बीच 5 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाडियों चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 70 फेरे लगाएंगी.
ये होगा इन ट्रेनों का शिड्यूल
नई दिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस
00402/00401 नई दिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00402 नई दिल्ली-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 09.04.2020 से 15.04.2020 तक नई दिल्ली से दोपहर 02.30 बजे चलेगी, अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 02.30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00401 गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 12.04.2020 से 18.04.2020 तक गुवाहाटी से दोपहर 01.15 बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 01.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर, लखनऊ, छपरा, बरौनी, कटिहार न्युकूचबिहार और न्युबंगोईगॉंव रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस
00464/00463 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी कुल 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00464 अमृतसर-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 09.04.2020 से 15.04.2020 तक अमृतसर से शाम 06.40 बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00463 हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 12.04.2020 से 18.04.2020 तक हावड़ा से शाम 07.10 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन लुधियाना, अम्बाला, दिल्ली जं0, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, पटना, झाझा और आसनसोल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
दिल्ली जंग्शन-जम्मूतवी-दिल्ली जंग्शन
00403/00404 दिल्ली जं0-जम्मूतवी-दिल्ली जं0 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00403 दिल्ली जं0-जम्मूतवी पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 09.04.2020 से 15.04.2020 तक दिल्ली जं0 से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00404 जम्मूतवी-दिल्ली जं0 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 10.04.2020 से 16.04.2020 तक जम्मूतवी से शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन पानीपत, अम्बाला छावनी, लुधियाना और पठानकोट जं0 रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
कालका-अम्बाला पार्सल एक्सप्रेस
00454/00453 कालका-अम्बाला-कालका पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00454 कालका-अम्बाला पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 09.04.2020 से 15.04.2020 तक कालका से रात 08.00 बजे चलकर उसी दिन रात 09.50 बजे अम्बाला पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00453 अम्बाला-कालका पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 10.04.2020 से 16.04.2020 तक अम्बाला से सुबह 04.00 बजे चलकर उसी दिन सुबह 05.50 बजे कालका पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
देहरादून-दिल्ली जं0-देहरादून पार्सल एक्सप्रेस
0434/00433 देहरादून-दिल्ली जं0-देहरादून पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00434 देहरादून-दिल्ली जं0 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 09.04.2020 से 15.04.2020 तक देहरादून से सुबह 10.00 बजे चलेगी उसी दिन शाम 06.50 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00433 दिल्ली जं0-देहरादून पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 10.04.2020 से 16.04.2020 तक दिल्ली जं0 से शाम 04.10 बजे चलकर अगले दिन रात 01.00 बजे देहरादून पहुँचेगी. रास्ते में हरिद्वार, पथरी, सहारनपुर और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
06:12 PM IST