जानिए रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्या है खास प्रावधान, ऐसे लें छूट का लाभ
भारतीय रेलवे देश के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें किराए में छूट देता है. यह छूट लेने के लिए बस वरिष्ठ नागरिक को एक वैध्य आईडी प्रूफ के जरिए ये साबित करना होता है कि वह वरिष्ठ नागरिक है.
जानिए वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की ओर से मिल रही हैं किराए में कितनी छूट (फाइल फोटो)
जानिए वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की ओर से मिल रही हैं किराए में कितनी छूट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे देश के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें किराए में छूट देता है. यह छूट लेने के लिए बस वरिष्ठ नागरिक को एक वैध्य आईडी प्रूफ के जरिए ये साबित करना होता है कि वह वरिष्ठ नागरिक है.
महिलाओं को पुरुषों की तुलना में मिलती है अधिक छूट
रेलवे की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ लेने के पुरुषों की आयु 60 साल व महिलाओं की आयु 58 साल से अधिक होनी चाहिए. रेलवे की ओर से पुरुष यात्रियों को वरिष्ठ नागरिक के तौर पर किराए पर 40 फीसदी व महिला यात्रियों को 50 फीसदी तक दी जाती है.
इन ट्रेनों में मिलती है किराए में राहत
वरिष्ठ नागरिक को इस छूट का लाभ राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, मेल व एक्सप्रेस सहित सभी गाड़ियों में दिया जाता है. वरिष्ठ नागरिक चाहें तो अपनी इच्छा से छूट का लाभ लेने के लिए मना भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
ऐसे लें किराए में छूट का लाभ
वरिष्ठ नागरिक किराए में छूट दो तरीके से ले सकते हैं. पहले तरीके के तहत वरिष्ठ नागरिक रेलवे के टिकट काउंटर पर जा कर आरक्षण के लिए फार्म भरते समय उसमें वरिष्ठ नागरिक के विकल्प को चुनें. टिकट बुक करते समय उन्हें अपनी आयु का एक प्रमाण पत्र रखना होगा. वहीं दूसरा तरीके है कि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय फार्म भरने के पहले ही आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या किसी तरह की छूट चाहते हैं. आपको उसे चुनना होगा. फिर टिकट बुक करते समय आपसे पूछा जाएगा कि आप किस श्रेणी के तहत छूट चाहते हैं. यहां आपको वरिष्ठ नागरिक वाला विकल्प चुनना होगा.
05:37 PM IST