इस ट्रेन में यात्रा हुई और आरामदायक, रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव
पश्चिम रेलवे (Railways) के राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ट्रेन संख्या 16333/16334 वेरावल - तिरुअनंतपुरम - वेरावल (Veraval-Thiruvanthapuram-Veraval) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई 2019 से LHB (लिंक हॉफमेन बुश) डिब्बों से बने रेक के साथ चलेगी. इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें से एक 2AC, 3AC के 06 डिब्बे, 10 स्लीपर और दो जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे.
वेरावल - तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस में अब एलएचबी डिब्बे लगेंगे (फाइल फोटो)
वेरावल - तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस में अब एलएचबी डिब्बे लगेंगे (फाइल फोटो)