फ्लाइट से भी महंगी हुई पहली प्राइवेट ट्रेन Tejas Express, किराया जानकर हैरान रह जाएंगे
डायनेमिक फेयर सिस्टम के कारण 26 अक्टूबर के दिन तेजस का दिल्ली से लखनऊ का किराया 4300 रुपये (एक्जीक्यूटिव चेयरकार) हो गया है.
तेजस एक्सप्रेस इंडियन रेल की ऐसी पहली ट्रेन है जिसका संचालन IRCTC कर रही है. यह ट्रेन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
तेजस एक्सप्रेस इंडियन रेल की ऐसी पहली ट्रेन है जिसका संचालन IRCTC कर रही है. यह ट्रेन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 82502/82501) नई दिल्ली और लखनऊ के बीच चलेगी. तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और बुकिंग शुरू होने के पहले 2 दिन के भीतर 2 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. बता दें, तेजस में किराया तय करने के लिए डायनेमिक फेयर (Dynamic fare) सिस्टम लागू है. डायनेमिक फेयर सिस्टम फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए भी लागू होता है.
तेजस की बुकिंग जैसे-जैसे बढ़ रही है उसी स्पीड से इसके किराए में भी उछाल आ रहा है. खासकर दिवाली के लिए तेजस का किराया फ्लाइट के किराए से भी ज्यादा हो गया. डायनेमिक फेयर सिस्टम के कारण 26 अक्टूबर के दिन तेजस का नई दिल्ली से लखनऊ (Lucknow) का किराया 4300 रुपये (एक्जीक्यूटिव चेयरकार) है. वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ (New Delhi-Lucknow) की फ्लाइट की टिकट 1800-2000 रुपए है.
कितना ज्यादा वसूला जा रहा है किराया
तेजस एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर के चलते एसी चेयरकार में 1700 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयरकार पर 1600 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं. तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 1,125 रुपये है. इसमें बेस फेयर Rs 895 + GST Rs 45 + कैटरिंग चार्ज Rs 185 शामिल हैं. एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये है, जिसमें बेस फेयर Rs 1,966 + GST Rs 99 + कैटरिंग चार्ज Rs 245 शामिल है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन
तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेल (Indian Railways) की ऐसी पहली ट्रेन है जिसका संचालन आईआरसीटीसी (IRCTC) कर रही है. यह ट्रेन नई दिल्ली और लखनऊ के बीच सप्ताह में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
5 अक्टूबर से चलेगी तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 5 अक्टूबर से शुरू होगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 3.35 बजे चलेगी और रात में 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से यह गाड़ी सुबह 6.10 बजे चलेगी और दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसका उद्घाटन 4 अक्टूबर को किया जाएगा.
06:57 PM IST