बेहद ही खस्ताहाल में है तेजस ट्रेन! IRCTC ने मांगी रेलवे की मदद, कहा- वंदे भारत के ये डिब्बे दे दो
IRCTC ask Railway Ministry Help: आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को एक लेटर लिखकर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के खस्ताहाल को लेकर मदद मांगा है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IRCTC ask Railway Ministry Help: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस अभी बेहद ही खस्ताहाल स्थिति में चल रही है. अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर चल रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की 'खस्ताहाल' स्थिति का जिक्र करते हुए IRCTC ने इस कॉरपोरेट ट्रेन के संचालन के लिए वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे आवंटित करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा है. रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में IRCTC ने बताया कि जुलाई से ही तेजस को डिब्बों में पानी के रिसाव समेत एलसीडी स्क्रीन तथा शौचलयों की खराब स्थिति जैसे मुद्दे से जूझना पड़ रहा है. IRCTC ने रेलवे बोर्ड से इन समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया था.
रेलवे बोर्ड से मांगी मदद
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने रेलवे बोर्ड और पश्चिम रेलवे को लिखे गए पत्रों में कहा, "कृपया, कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की एक 'रेक' आवंटित की जाए, जिसमें 16 डिब्बे हों."
IRCTC ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे मिलने से मानसून के दौरान न केवल डिब्बों की कमियों से जुड़ी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि अन्य मेंटनेंस से जुड़ी शिकायतों का भी समाधान करेगा.
TRENDING NOW
तेजस ट्रेन की छवि हो रही है खराब
पत्रों में यह भी कहा गया है कि तेजस ट्रेन (Tejas Train) का रखरखाव ad hoc बेसिस पर किया जा रहा है, जिससे इस ट्रेन सेवा को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. अन्य पत्र में कहा गया है कि डिब्बों के रखरखाव के अभाव में इनकी स्थिति खराब हो गई है और इससे तेजस (Tejas) की छवि प्रभावित हो रही है. साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही हैं.
उपकरणों के रखरखाव की नहीं है सुविधा
इस महीने की शुरुआत में लिखे गए पत्र में आईआरसीटीसी ने वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) की समाप्ति के बाद मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) द्वारा उपकरणों के रखरखाव के लिए कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा भी उठाया था.
इसमें कहा गया, "यहां तक कि आवंटित डिब्बे भी कथित तौर पर RCF (रेलवे कोच फैक्ट्री) द्वारा तेजस ट्रेन (Tejas Train) के लिए डिब्बे निर्माण की एक पायलट परियोजना है, जो बहुत सफल नहीं रही. फिलहाल चल रहे तेजस ट्रेन के डिब्बों का निर्माण MCF (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) में किया गया है. इसके लिए OEM सहायता उपलब्ध नहीं है."
वंदे भारत ट्रेन से मिलेगी प्रतिस्पर्धा
IRCTC ने कहा है कि जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने से तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिससे तेजस के राजस्व में कमी की आशंका है. रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का निर्माण करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 सितंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने वाले हैं.
06:42 PM IST