रेलवे से हैं रिटायर तो आपके लिए बड़ी खबर, सरकार फिर से दे रही है नौकरी, मिलेगा कमाई का गारंटीड मौका
Railway Retired Staff Jobs: रेलवे से रिटायर हुए कर्मचारियों को एक बार फिर से नौकरी का मौका मिलने वाला है. रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है.
Railway Retired Staff Jobs: भारतीय रेलवे ने दिवाली के पहले अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे से सेवानिवृत्त हुए इन अधिकारियों को एक बार फिर से नौकरी का मौका मिलने वाला है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने एक सर्कुलर जारी कर बताया कि रेलवे में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए रिटायर्ड कर्मचारियों को एक बार फिर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी पर रखा जाएगा. हर जोन के जनरल मैनेजर को यह अधिकार होगा कि वो रिटायर्ड कर्मचारियों को नौकरी पर रख सके.
65 साल तक होगा नौकरी का मौका
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के जनरल मैनेजरों को लिखे एक सर्कुलर में बताया कि सुपरवाइजर और स्टाफ की कमी को देखते हुए रेलवे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे ने अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को एक बार से नौकरी पर रखने का फैसला किया है. हालांकि, ये एक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस की जॉब होगी, जिसमें कोई कर्मचारी 2 साल या 65 साल की आयु (जो भी पहले हो) तक ही नौकरी कर सकता है.
इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
बोर्ड ने बताया कि नॉन गैजेटेड रेलवे स्टाफ जो कि अपने रिटायरमेंट के समय पे लेवल 1 से पे लेवल 7 तक काम कर रहा हो, उसे उसी लेवल पर फिर से हायर किया जाएगा. ये अधिकार सिर्फ जनरल मैनेजर्स के पास होने वाला है. हालांकि, दोबारा नौकरी पर रखने से पहले कर्मचारियों का उनके पोस्ट के हिसाब से मेडिकल फिटनेस किया जाएगा. इसके अलावा रिटायरमेंट के आखिरी 5 साल में उनके काम को भी रिव्यू किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बोर्ड ने बताया कि नौकरी की इस अवधि के दौरान प्रत्येक कर्मचारी को एक फिक्स्ड सैलरी दी जाएगी, जो कि उनकी आखिरी सैलरी से पेंशन की राशि को घटाकर तय की जाएगी. इसके अलावा नौकरी की पूरी अवधि के दौरान उन्हें कोई इंक्रीमेंट, DA, HRA नहीं दिया जाएगा.
हर महीने मिलेगी कितनी छुट्टी
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, सर्विस के पूरे पीरिएड में उन्हें हर महीने के 1.5 दिनों की पेड लीव दी जा सकती है. हालांकि, एक कैलेंडर वर्ष से अधिक छुट्टी जमा करने की अनुमति नहीं होगी और न ही नियुक्ति बढ़ाए जाने पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही, अनुबंध के खत्म होने के वक्त बची हुई पेड लीव के बदले कोई भुगतान भी नहीं किया जाएगा.
10:43 AM IST