राम मंदिर तक पहुंचना होगा आसान, अब अयोध्या कैंट तक चलेगी मुंबई की ये ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
अयोध्या में निर्मित राम मंदिर तक पहुंचना आसान हो गया है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेन अब अयोध्या कैंट तक चलेगी. चेक करें नया रूट और टाइमटेबल.
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अयोध्या में निर्मित राम मंदिर तक पहुंचना अब और आसान होने वाला है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन (LTT) से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेन के स्टॉपेज को बढ़ा दिया गया है. अब ये ट्रेन अयोध्या कैंट तक चलेगी. इसे अलावा कई अतिरिक्त स्टेशनों पर भी रुकेगी. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट शेयर कर यात्रियों को जानकारी दी है. नए बदलाव 27 अगस्त और 28 अगस्त 2023 से प्रभावी हो जाएंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, 'LTT-प्रयागराज द्वी-साप्ताहिक (22129/22130) एक्स्प्रेस, जो पहले LTT से प्रयागराज स्थान तक चलती थी, अभी 27/08/23 से ट्रेन आगे अयोध्या कैंट तक चलेगी. ये ट्रेन पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज स्थानक तक चलती थी, अभी 27/08/23 से ट्रेन आगे अयोध्या कैंट तक चलेगी. प्रयागराज से अयोध्या कैंट के बीच में ट्रेन प्रयागराज जंक्शन, प्रतापगढ़, सुलतानपुर इन स्टेशनों पर रूकेगी. LTT से प्रयागराज समयमे कोई बदलाव नही है.'
दोपहर अयोध्या कैंट पर पहुंचेगी ट्रेन
LTT- अयोध्या कैंट बाई विकली एक्सप्रेस (22129) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार और रविवार को सुबह छह बजे निकलेगी. ये ट्रेन बुधवार और सोमवार को दोपहर 12.10 बजे अयोध्या कैंट पर पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या कैंट- LTT एक्सप्रेस ट्रेन (22130) बुधवार और सोमवार को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर अयोध्या कैंट स्टेशन से निकलेगी. ये ट्रेन गुरुवार और मंगलवार को रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी.
किस स्टेशन पर कितने देर रुकेंगी ट्रेनें
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
LTT- अयोध्या कैंट बाई विकली एक्सप्रेस प्रयागराज को सुबह 8.40 बजे पहुंचेगी. ये 09.05 बजे निकलेगी. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 9.18 बजे पहुंचेगी और 9.20 बजे प्रस्थान करेगी. प्रतापगढ़ में ये ट्रेन 10.12 बजे पहुंचेगी और 10.14 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन सुल्तानपुर 10.54 बजे पहुंचेगी. ये 10.56 बजे स्टेशन से रवाना होगी. वहीं, वापसी में AYC-LTT एक्सप्रेस (22130) सुल्तानपुर 3.38 बजे पहुंचेगी और 3.40 बजे प्रस्थान करेगी. प्रतापगढ़ पर दोपहर 4.18 बजे पहुंचेगी और 4.20 बजे प्रस्थान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रयागराज जंक्शन शाम 5.34 बजे पहुंचेगी और 5.36 बजे निकलेगी. प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन आधा घंटा रुकेगी. ट्रेन शाम छह बजे प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचेगी और साढ़े छह बजे प्रस्थान करेगी.
02:18 PM IST