पुरी से आनंद विहार के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, यूपी-बिहार को होगा सीधा फायदा, नोट कर लें टाइम टेबल
Puri Anvt Weekly Train Time Table:रेलवे द्वारा भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी से आनंद विहार टर्मिनस नई दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यहां पर नोट करें टाइम टेबल.
Puri Anvt Weekly Train Time Table: भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी ओडिशा से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का सीधा फायदा यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के यात्रियों को होगा. ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा ट्रेन के टाइम टेबल का ऐलान कर दिया है. ट्रेन पुरी से शनिवार को रवाना होगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनस से रविवार को रवाना होगी. पुरी-आनंद विहार टर्मिनस में कुल 22 कोच होंगे.
Puri Anvt Weekly Train Time Table: पुरी-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक साप्ताहिक ट्रेन पुरी से शनिवार को सुबह 04.15 बजे रवाना होगी. इसके बाद भुवनेश्वर 5.40/05.45 बजे, कटक 06.10/06.15 बजे, केंदुझाड़गढ़ 10.00/10.10 बजे, बोकारो स्टील सिटी शाम 04.55/5.00 बजे, गमोह शाम 06.05 बजे/06.10 बजे, कोडरमा 07.10/07.12 बजे, गया 09.15/09.20 बजे, सासाराम रात 10.54/10.56 बजे, दीन दयाल उपाध्याय रात 02 बजे/02.10 बजे, प्रयागराज रविवार सुबह 04.20/04.22 बजे, कानपुर सेंट्रल 06.40/06.45 बजे, टुंडला 09.25/09.27 बजे से गुजरकर दोपहर 1.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
Puri Anvt Weekly Train Time Table: आनंद विहार टर्मिनल- पुरी साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल
साप्ताहिक ट्रेन वापसी में आनंद विहार टर्मिनस से रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से शाम 05.20 बजे रवाना होगी. टुंडला शाम 07.50/07.52 बजे, कानपुर सेंट्रल 10.12/10.17 बजे, प्रयागराज रात 12.23/12.25 बजे, दीन दयाल उपाध्याय रात 02.50 बजे बजे/03.00 बजे, सासाराम रात 04.28/04.30 बजे, गया 06.45/06.50 बजे, कोडरमा 07.10/07.12 बजे, गमोह शाम 08.55 बजे/09.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी सुबह 10.10/10.15 बजे, केंदुझाड़गढ़ शाम 05.00/05.10 बजे, कटक रात 09.05/09.10 बजे, भुवनेश्वर 10.00/10.05 बजे होकर पुरी रात 11.55 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे के मुताबिक को रास्ते में सखी गोपाल, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, झाखनपुरा, हरिचंद्रपुर, बांसपानी, दानगोवापोसी, चाइबासा, चांदिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गमोह, कोडरमा, गया, सासाराम, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, टुंडला कॉमर्शियल स्टॉपेज दिया गया है.
08:04 PM IST