PM Narendra Modi ने दिखाई 5 नई Vande Bharat Trains को हरी झंडी, किराए से लेकर Schedule तक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
New Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से एक साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
New Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर, जहां उन्होंने देश को 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी. देश में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई गई है. इन ट्रेनों से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इसमें गोवा, बिहार और झारखंड के लिए ये पहली वंदे भारत ट्रेन होने वाली है.
ये है नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Vande Bharat Express Train):
- भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal. pic.twitter.com/7DrfR28LGH
— ANI (@ANI) June 27, 2023
भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-Jabalpur Vande Bharat Express)
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से भेराघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा. यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी.
भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-Indore Vande Bharat Express)
TRENDING NOW
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा. यह ट्रेन मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन से लगभग दो घंटे तीस मिनट तेज़ होगी.
गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Goa-Mumbai Vande Bharat Express)
मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी. दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी.
गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल और किराया
गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. यह वंदे भारत बाकी ट्रेनों की तरह हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह CSMT से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. यह मडगांव, गोवा से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.25 बजे CSMT पहुंचेगी. मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मुंबई से चलकर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम होते हुए ट्रेन गोवा के मडगांव जाएगी.
अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो एसी चेयर कार के लिए आपको 1,100 रुपये से 1,600 रुपये किराया लगेगा ओर एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2,000 रुपये से 2,800 रुपये के बीच देना होगा.
धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Dharwad–Bengaluru Vande Bharat Express)
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों - धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी. इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ होगा. यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज़ होगी.
धारवाड़ बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से धारवाड़ के बीच ये वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है. ये Vande Bharat Train इस रास्ते में KSR Bengaluru, Yasvantpur Jn., Davangere, SSS Hubballi पर भी रूकेगी.
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Express)
हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी. पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी. दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी.
झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच रेल मंत्रालय 27 जून से आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करेगा. इसकी तीसरी और अंतिम परीक्षण यात्रा रविवार को सफल रही. इससे पहले 12 और 18 जून को क्रमशः इस ट्रेन की पहली और दूसरी परीक्षण यात्रा की गयी थी. यह ट्रेन 27 जून को उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है और 28 जून से दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन भी प्रारंभ हो जायेगा.
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल और किराया
दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बयान में शनिवार को कहा था कि रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि पटना-रांची-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से उद्घाटन के पश्चात दिन में साढ़े दस बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) पटना से प्रस्थान करेगी.
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का किराया भी निर्धारित कर लिया गया है, लेकिन इसका ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST