24 हजार करोड़ रुपए से बदलेगी 508 रेलवे स्टेशन की सूरत, जानिए किस राज्य के कितने स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास
Railway Station Redevelopment work: पीएम नरेंद्र मोदी छह अगस्त को दोपहर 11 बजे देश के 508 रेलवे स्टेशन की कायाकल्प की आधार शीला रखेंगे. जानिए किस राज्य के कितने रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास.
Railway Station Redevelopment work: देश के 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. इन रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 6 अगस्त को दोपहर 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी सभी की एक साथ आधार शिला रखेंगे. ये रेलवे स्टेशन 24 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे. वहीं, आने वाले अगले एक साल में कुल 1300 रेलवे स्टेशन पर काम होगा. सरकार रेल यात्रियों के अनुभव को बदलने के मकसद से ये कदम उठा रही है. इन सभी में विश्वस्तरीय सुविधाएं होगी.
इन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया प्लान
मिडिल और लोअर इनकम वालों को ध्यान में रखकर सरकार का पूरा प्लान लागू किया जा रहा है. वहीं, अगले दो साल में ये सभी रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाने का सरकार का इरादा है. इन रेलवे स्टेशनों पर रुफ प्लाजा बनेंगे यानी ट्रैक के ऊपर रुफ होगी. इसके अलावा नए रेलवे स्टेशनों पर सर्व सुविधायुक्त रनिंग रूम भी उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि भारत सरकार ने रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने और इनमें विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी.
किस राज्य में कितने रेलवे स्टेशन
देश में जिन 508 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा उनमें 18 रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश, असम के 32, बिहार के 50, छत्तीसगढ़ के सात, नई दिल्ली के तीन, गुजरात के 21 रेलवे स्टेशन हैं. इसके अलावा हरियाणा के 15, हिमाचल प्रदेश के एक, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13, केरल के पांच, मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा. वहीं, महाराष्ट्र के 44, नॉर्थ ईस्ट में मेघालय और नागालैंड में एक-एक स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओडिशा के 25, पंजाब के 22, राजस्थान के 55, तमिलनाडु के 18, तेलंगाना के 21, त्रिपुरा के तीन, जम्मू कश्मीर के पांच, पुडुचेरी का एक, उत्तर प्रदेश के 55, उत्तराखंड के तीन, पश्चिम बंगाल के 37 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
04:12 PM IST