भारत में होगा एफिल टॉवर से भी ऊंचा पुल, 2021 में तैयार हो जाएगा चेनाब रेलवे ब्रिज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 09, 2020 06:08 PM IST
कश्मीर घाटी तक रेल से यात्रा करने का पर्यटकों का सपना जल्द सच होने वाला है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) कटरा माता वैष्णो और बनिहाल के बीच चेनाब नदी (Chenab River) पर ‘चेनाब रेलवे ब्रिज’ बना रहा है, जो रियासी जिले के अंतर्गत आते कोड़ी और बक्कल के दरमियान तैयार हो रहा है. इसकी ऊंचाई 359 मीटर यानी 1,178 फीट की ऊंचाई है. जो एफिल टावर (Eiffel tower) से भी 35 मीटर ऊंचा है.
1/6
2021 में पुल बनकर तैयार होगा
2/6
24000 टन स्टील
TRENDING NOW
3/6
cable क्रैन technology
4/6
काजीगुंड बारामुला
उधमपुर से बारामुला तक 272 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना को 3 खंडों में बांट कर काम शुरू हुआ. इसके 2 खंड 1 उधमपुर कटरा और दूसरा काजीगुंड बारामुला पर काम पूरा कर ट्रेन चलाने का काम शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2014 में कटरा-माता वैष्णो से दिल्ली तक ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर कटरा-उधमपुर रेल खंड का उद्घाटन किया था.
5/6
पीरपंजाल पहाड़
6/6