Indian Railways ने चलाई अन्नपूर्णा और जय किशन सूपर फास्ट ट्रेनें, बहुत तेज हैं ये गाड़ियां
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Apr 18, 2020 02:32 PM IST
कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) covid 19 के खतरे के चलते 3 मई तक देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच देश के किसी हिस्से में खाद्यान या अन्य जरूरी समानों की कमी न हो इसके लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है. रेलवे ने इसी बीच एक नया इतिहास बना दिया है.रेलवे ने पंजाब के ढंढारीकलां से असम (Assam) के न्यू जलपाइगुड़ी (New Jalpaiguri) तक दो इंजन और दो अतिरिक्त डिब्बों सहित 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा मालगाड़ी चलाई. इस मालगाड़ी ने 49 घंटे 50 मिनट में 1634 किलोमीटर का सफर तय किया. सामन्य तौर पर मालगाड़ी को ये दूरी तय करने में 96 से 100 घंटे तक लग जाते हैं.
1/5
रेलवे ने चलाई सूपर फास्ट स्पेशल पार्सल ट्रेनें
रेलवे ने उत्तर भारत में जहां 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन (Annapurna Train) चलाई वहीं दक्षिण भारत में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए जय किशन ट्रेनें (Jai kisan trains) चलाई हैं. जय किशन ट्रेन को तेलंगाना (Telangana) के डोरनकेल से तमिलनाडु के सेवूर और चेट्टीनाड के बीच और डोरनकेल से ही तमिलनाडु (Tamil Nadu) के डिंडुगल और मुंडियाम्पक्कम के लिए चलाया जा रहा है. ये ट्रेनें सामान्य मालगाड़ियों की तुलना में काफी कम समय ले रही हैं. ऐसे में देश के हर हिस्से में आवश्यक सामान पहुंचाने में काफी कम समय लग रहा है.
2/5
507 स्पेशल पार्सल ट्रेनें चल रही हैं
TRENDING NOW
3/5
ट्रेनों को मिल रहे हैं खाली ट्रैक
4/5
कई राज्यों में आपूर्ति बढ़ी
5/5