नई दिल्ली स्टेशन पर एसी लाउंज में बैठने के लिए अब देना हागा शुल्क, जानिए क्या है चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 08, 2019 04:19 PM IST
रेलवे स्टेशनों पर अपनी ट्रेन के इंतजाम में कुछ समय एसी वेटिंग रूम में बिताने का अब अलग अहसास होगा. रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों पर कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब एसी वेटिंग रूम का नाम बदल कर अब इसे एसी वेटिंग लाउंन नाम दे दिया गया है. वहीं इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. हालांकि इन सुविधाओं के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.
1/4
इस स्नैक बार से लेना होगा खाने - पीेने का सामान
एसी वेटिंग लाउंज में यात्रियों के लिए बाहर से खाना ले कर जाना मना है. अंदर बैठे यात्री को अंदर बनाए गए एक स्नैक्स बार से ही सामान खरीदना होगा. हालांकि पहले एसी वेटिंग रूम में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. आने वाले दिनों में घंटों देरी से चल रही ट्रेनों का इंजतार करने वाले यात्रियों को इन नियमों से कुछ मुश्किल भी हो सकती है.
2/4
सामान रखने के लिए लाउंज में अलग सेल्फ बनाई गई है
TRENDING NOW
3/4
सीटों पर बैठने के लिए लगेगा शुल्क
4/4